अजमेर. विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ एक बार फिर संघर्ष छेड़ दिया है. निगम ने शुक्रवार को डिस्कॉम की ओर से क्षेत्र के 11 जिलों में एक साथ हल्लाबोल अभियान के तहत छापेमार कार्रवाई की गई. जिसमें बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ में आई है. कई जगह अवैध ट्रांसफार्मर भी पकड़ में आए हैं.
पढ़ें- बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन में अजमेर डिस्कॉम, 1 हफ्ते के भीतर लगाया 9.15 करोड़ का जुर्माना
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि निगम ने सभी 11 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 62 करोड़ रुपए से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है. शुक्रवार को भी निगम की छापेमारी में बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ में आई है. नागौर एवं अन्य स्थानों पर अवैध ट्रांसफार्मर पकड़े गए हैं. बिजली चोरी के सभी मामलों में परिवाद दर्ज कर जुर्माना लगाया जा रहा है.
पढ़ें- अजमेर: पावर हाउस निर्माण में लापरवाही, अधिशाषी अभियंता निलंबित
बता दें कि पिछले एक माह से बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम का अभियान लगातार जारी है. 11 जिलों में 100 से भी ज्यादा फ्लाइंग टीमें बिजली चोरी के मामले पकड़ रही है.