अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हालात अब काफी गंभीर हो चुका है. जिसके बाद देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर में भी 4 लोग पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस सख्ती दिखाने लगी है. अजमेर के खादी कोई इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जहां 4 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, कि पुलिस की सख्ती करने के बाद लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस की मजबूरी है. जिस तरह से देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है तो वहीं अजमेर को उससे बचाए रखने के लिए लोग सड़कों पर नहीं उतरे और आपसी संपर्क में नहीं आए, इसका खास तौर से ध्यान रखने के लिए जिला पुलिस बार-बार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब पुलिस सख्ती से इस कार्य को कर रही है.
पढ़ें- लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जगह-जगह सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलग-अलग जगह सर्वे भी कर रही है. अजमेर में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ चुकी है. टीमों की ओर से घर-घर में लोगों से पूछताछ की जा रही है, तो कहीं भी कोई भी व्यक्ति बाहर से अजमेर में तो नहीं पहुंच रहा उसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसे आइसोलेट की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है.