अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस ने बैंक की रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में सामने आया कि दो नाबालिग युवक एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी.
पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध किया है. दोनों खानाबदोश नजर आ रहे हैं. अजमेर पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी, जिसमें सामने आया कि दोनों ही युवक नाबालिग थे, जिनके द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपी खानाबदोश हैं, जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें- रानीवाड़ा: 2,104 लीटर अवैध डीजल परिवहन करते पिकअप-ट्रोला जब्त, आरोपी गिरफ्तार
साथ ही बताया कि दोनों ही नाबालिग बजरंगगढ़ चौराहे पर चौपाटी के आसपास ही घूमते हुए नजर आते हैं. इससे पहले भी इनके द्वारा केनरा बैंक में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन वहां भी वह नाकाम रहे. जिसके बाद एक बार फिर रविवार को वैशाली नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देना सामने आया था, लेकिन उसमें भी यह दोनों ही नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध किया है.