अजमेर. कुख्यात डकैत धन सिंह को लंबे समय के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है (Ajmer police catch Daku). धन सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था.पुलिस ने उसके पास से दो देसी पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं. डकैत के खिलाफ अजमेर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट डकैती सहित 40 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड से उसे उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो छुपकर किसी का इंतजार कर रहा था (Daku Dhan Singh Caught).
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा. डकैत धन सिंह के पास से दो देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को शक है कि धन सिंह कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा था. वहीं हथियार तस्करी में धन सिंह की लिप्तता से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है. एएसपी सिटी विकास सागवान ने बताया कि कुख्यात धन सिंह सरवाड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
सरवाड़ के विभिन्न थानों में आरोपी धन सिंह के खिलाफ 40 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. अलग-अलग जगहों पर छुपकर फरारी काट रहा था. एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में आरोपी धन सिंह को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह प्राइवेट पुराना बस स्टैंड पर किसी परिचित व्यक्ति का इंतजार कर रहा था. अब जानने की कोशिश की जा रही है कि वो हथियार लेकर कौन सी आपराधिक योजना बना रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी धन सिंह एसटी एससी एक्ट के प्रकरण में वांछित था. इसके अलावा कई गंभीर प्रकरण हैं जिसमें आरोपी धनसिंह विचाराधीन है. इनमें हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास करने सहित कई गंभीर प्रकरण उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
हथियार तस्करी का शक: कुख्यात डकैत धन सिंह पर पुलिस हथियार तस्करी का शक भी याद आ रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी धन सिंह ने बताया कि उसने हथियार नसीराबाद में रहने वाले एक व्यक्ति से लिए हैं. एएसपी विकास सागवान ने बताया कि हथियार तस्करी के बारे में भी आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोई भी अपराधी सीधे तौर पर अपने अपराध के बारे में नहीं बताता है आरोपी धन सिंह से तकनीकी और मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की जाएगी.