अजमेर. जिले की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने 8 जुलाई 2022 को हुई सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (Assistant statistics officer exam) में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में फरार आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ परीक्षा में अपनी जगह फर्जी अभ्यर्थी को बैठाने के मामले में क्रिश्चियनगंज थाने में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था.
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा हुई थी. वैशाली नगर स्थित एचकेएच स्कूल की प्रधानाचार्य ने एक अभ्यर्थी पर संदेह होने पर उसका आईडी की जांच की थी. आईडी पर लगी फोटो अभ्यर्थी से मैच नहीं करने पर (Ajmer police arrested accused) स्कूल प्राचार्य ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया था. आरोपी के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी जालोर जिले के भीनमाल में पुनासा गांव निवासी ठाकराराम था, जो परीक्षा में अभ्यर्थी था.
पढ़ेंः कोटा: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
उसके स्थान पर उसका परिचित जालोर जिले के ही गांव फोगातरा निवासी जालाराम परीक्षा देने आया था. आरोपी जालाराम पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है. जबकि ठाकराराम फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने अभ्यर्थी ठाकराराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया था.
2 लाख रुपए में हुआ था सौदाः क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि आरोपी जालाराम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. जालाराम जाट अपने परिचित ठाकराराम मेघवाल के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया था, लेकिन स्कूल की प्राचार्य की सजगता से फर्जी अभ्यर्थी जालाराम पकड़ा गया. आरोपी से जब पूछताछ की गई थी तो उसने बताया था कि ठाकराराम के स्थान पर परीक्षा देने की एवज में उसे 2 लाख रुपए मिले थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है.