अजमेर. दिल्ली में ठगी की वारदात को अंजाम देकर अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) में जियारत करने आए चार आरोपियों को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के थाना हजरत निजामुद्दीन से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों से एक बैग बरामद किया गया है. जिसमें 7.50 लाख रुपए नगद मिले हैं.
अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाना के जरिए सूचना मिली थी कि चार लड़के 8 लाख रुपए की ठगी कर कार नंबर Gj12dm-1995 से अजमेर आए हैं और दरगाह क्षेत्र में कहीं ठहरे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर दरगाह और गंज थाना पुलिस के साथ जिला स्पेशल टीम को संयुक्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. टीम ने दरगाह क्षेत्र में सागर होटल के रजिस्टर की जांच की तो सामने आया कि होटल के कमरा नंबर 102 में चारों आरोपी ठहरे हुए हैं. पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. अलवर के कठूमर में एक पुलिसकर्मी ने महिला से किया दुष्कर्म, एसपी ने किया निलंबित
शर्मा ने बताया कि चारों आरोपी गुजरात के कच्छ जिले से हैं. इनमे में कच्छ जिले में संजोग नगर निवासी चानिया, रहीम नगर निवासी साबिर हुसैन, मुस्तफा नगर निवासी इमरान जुनेजा और सहजवाला मातम निवासी समा आफताब को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गंज थाना क्षेत्र में एक निजी कार पार्किंग में कार खड़ी कर रखी थी. जबकि खुद दरगाह क्षेत्र में स्थित सागर होटल में ठहरे हुए थे. आरोपियों की तलाशी में एक बैग मिला है. जिसमें 7.50 लाख रुपए नगदी बरामद हुई है.
दिल्ली पुलिस को आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दी है. दिल्ली पुलिस आरोपियों को जल्द ही लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्तर्राजीयीय पुलिस सहयोग का यह उत्कृष्ठ मामला है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक ज्वेलर्स को सोने के बिस्किट दिखाकर ठगों ने शिकार बनाकर उससे 8 लाख रुपए की ठगी की थी. वारदात के बाद फरार होकर चारो अजमेर आ गए. वहीं आरोपियों की कार को भी जब्त किया गया.