अजमेर. हाईवे पर ढाबे और रेस्टोरेंट में डीजल-पेट्रोल की अवैध बिक्री ने अजमेर के पेट्रोल पंप मालिकों की नींद उड़ा दी है. गांव से लेकर शहर तक सभी पेट्रोल पंप की सेल में 60 फीसदी की गिरावट आई है. पेट्रोल पंप संचालकों ने जिला कलेक्टर से अवैध डीजल पेट्रोल बेचने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने कि मांग की है. साथ ही पेट्रोल-डीजल संचालकों ने चेतावनी भी दी है कि गिरोह पर अंकुश नहीं लगाया गया तो 25 अक्टूबर से समस्त पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल करेंगे.
देश-प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कई गिरोह भी सक्रिय हो चुके हैं. डीजल पेट्रोल में मिलावट कर या अन्य राज्यों से डीजल पेट्रोल लाकर अवैध रूप से बेचने का कारोबार लंबे समय से चल रहा है. इस कारण अलग-अलग गिरोह हाईवे पर स्थित ढाबे और रेस्टोरेंट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पनप गए हैं. इससे पेट्रोल पंपों की बिक्री में 60 फीसदी गिरावट आई है. पंप संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्हें आर्थिक मार भी झेलनी पड़ रही है.
पढ़ें. बिजली संकट: दीपावली से पहले घरों और दुकानों में रहेगा अंधेरा, व्यापारी Shutdown से निराश
पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए अजमेर पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया. साथ ही अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेचने वाले विभिन्न गिरोह पर अंकुश लगाने की कार्रवाई करनी की भी मांग की. गिरोह पर अंकुश नहीं लगाने पर 25 अक्टूबर से समस्त पेट्रोल पंप संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है.
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अशोक जयसिंघानी ने बताया कि राज्य के कई जिलों में नकली डीजल-पेट्रोल अवैध रूप से बिक रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों पर लगे पंप बंद होने की कगार पर आ गए हैं. इससे सरकार और डीलर्स को अरबों रुपए का नुकसान हो रहा है. प्रशासन से ऐसे अवैध डीजल पेट्रोल बेचने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है. मांग पूरी नहीं होने पर 25 अक्टूबर से समस्त पेट्रोल डीजल डीलर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
पढ़ें. विधानसभा उपचुनाव-2021 में एम-3 ईवीएम मशीनों का होगा इस्तेमाल
पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन की मांग के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आई है. रुपनगढ़ हाईवे पर स्थित होटल पर टैंकर से डीजल निकालने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने अभी मामले की पुष्टि नहीं की है.