ETV Bharat / city

अजमेर : दीवार पर पेंटिंग के जरिए दिया कोरोना से बचाव का संदेश, संभागीय आयुक्त ने भी की पेंटिंग - अजमेर में कोरोना

अजमेर वासियों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा मंगलवार को दीवार पर पेंटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने भी दीवार पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. दीवारों पर बनाई जा रही पेंटिंग्स के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

wall painting program, Ajmer Divisional Commissioner Aarushi Malik
दीवार पर पेंटिंग के जरिए दिया कोरोना से बचाव का संदेश
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:15 PM IST

अजमेर. नगर निगम की ओर से अजमेर वासियों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक बनाने के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को दीवार पर पेंटिंग के जरिए आम जन को संदेश देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की खास मेहमान अजमेर संभाग आयुक्त आरुषि मलिक रही.

दीवार पर पेंटिंग के जरिए दिया कोरोना से बचाव का संदेश

संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक स्थानीय कलाकारों को पेंटिंग करते देख अपने आप को नहीं रोक सकी. उन्होंने दीवार पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके जरिए उन्होंने देश को कोरोना संक्रमण से बचाने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि 2 गज दूरी और मास्क की कोरोना से बचाव का जरिया है. अब ऐसे में इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता. वहीं इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव, स्थानीय कलाकारों की भी इस पहल पर प्रशंसा की. इस दौरान उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता कलाकार संजय सेठी सहित काफी लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें- जयपुर : हेरिटेज निगम मुख्यालय में 28 अक्टूबर से बैठेंगे स्टाफ, मेयर के पदभार ग्रहण के साथ हटेगा कार्य प्रगति का बोर्ड

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक जारी रहा. वहीं रंग लहर कार्यक्रम का दूसरा चरण जिला कलेक्टर मुख्यालय के सामने की दीवारों पर चल रहा है. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने दीवारों पर भी वॉल पेंटिंग किया जाएगा. अजमेर को सुंदर बनाने के लिए रंग लहर के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है.

रंग लहर के तहत कोरोना जागरूकता अभियान

वहीं रलावता ने कहा कि कोरोना संक्रमण जागरूकता को लेकर रंग लहर कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. दीवारों पर संक्रमण से बचाव को लेकर पेंटिंग भी बनाई जा रही है. किस तरह से लोग कोविड-19 से अपना बचाव कर सकते हैं, उसको लेकर लोगों को चित्रों के माध्यम से समझाया जा रहा है.

अजमेर. नगर निगम की ओर से अजमेर वासियों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक बनाने के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को दीवार पर पेंटिंग के जरिए आम जन को संदेश देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की खास मेहमान अजमेर संभाग आयुक्त आरुषि मलिक रही.

दीवार पर पेंटिंग के जरिए दिया कोरोना से बचाव का संदेश

संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक स्थानीय कलाकारों को पेंटिंग करते देख अपने आप को नहीं रोक सकी. उन्होंने दीवार पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके जरिए उन्होंने देश को कोरोना संक्रमण से बचाने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि 2 गज दूरी और मास्क की कोरोना से बचाव का जरिया है. अब ऐसे में इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता. वहीं इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव, स्थानीय कलाकारों की भी इस पहल पर प्रशंसा की. इस दौरान उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता कलाकार संजय सेठी सहित काफी लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें- जयपुर : हेरिटेज निगम मुख्यालय में 28 अक्टूबर से बैठेंगे स्टाफ, मेयर के पदभार ग्रहण के साथ हटेगा कार्य प्रगति का बोर्ड

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक जारी रहा. वहीं रंग लहर कार्यक्रम का दूसरा चरण जिला कलेक्टर मुख्यालय के सामने की दीवारों पर चल रहा है. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने दीवारों पर भी वॉल पेंटिंग किया जाएगा. अजमेर को सुंदर बनाने के लिए रंग लहर के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है.

रंग लहर के तहत कोरोना जागरूकता अभियान

वहीं रलावता ने कहा कि कोरोना संक्रमण जागरूकता को लेकर रंग लहर कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. दीवारों पर संक्रमण से बचाव को लेकर पेंटिंग भी बनाई जा रही है. किस तरह से लोग कोविड-19 से अपना बचाव कर सकते हैं, उसको लेकर लोगों को चित्रों के माध्यम से समझाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.