अजमेर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मापदंड पूरा करने के लिए नगर निगम तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके तहत नगर निगम के अधिकारियों ने सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक ली. बैठक में कचरा संग्रहण और निष्पादन को लेकर चर्चा हुई. वहीं सॉलिड और लिक्विड कचरे को अलग अलग रखने के लिए भी बैठक में जानकारी दी गई.
बैठक का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही कचरा संग्रहण और निष्पादन की विधि को अपनाने पर भी जोड़ दिया गया है. ताकि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी उसे समझें और अपने घरों में भी कचरा संग्रहण और निष्पादन की विधि को लागू कर सके. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में अजमेर शहर की रैंकिग पहले से बेहतर हो सके.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 21 नवंबर को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
बता दें, कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की लिए प्रोजेक्ट पर काम जारी है. ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में अजमेर को बेहत्तर स्थिति में लाना नगर-निगम के लिए नाक का सवाल बन गया है.