ETV Bharat / city

अजमेर डिपो को लॉकडाउन में 18 करोड़ का नुकसान, Red Zone के कारण फिलहाल नहीं चलेंगी बसें - राजस्थान न्यूज

देशभर में काल बनकर टूटे कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो गई है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज भी काफी बड़े आर्थिक घाटे को झेल रहा है. वहीं, अकेले अजमेर रोडवेज के तीनों डिपो अजयमेरु, अजमेर और सीबीएस को हर रोज 30 लाख का घाटा हो रहा है. ऐसे में अजमेर रोडवेज को लॉकडाउन के शुरू होने से लेकर अब तक 2 महीने में 18 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, अजमेर डिपो का नुकसान, Ajmer News, Rajasthan News, loss of Ajmer Depot
अजमेर डिपो को हुआ 18 करोड़ का नुकसान
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:31 PM IST

Updated : May 22, 2020, 6:08 PM IST

अजमेर. देशभर में काल बनकर टूटे कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो गई है. प्रदेश सरकार को भी इस बीमारी के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज भी काफी बड़े आर्थिक घाटे को झेल रहा है. वहीं, अकेले अजमेर रोडवेज के तीनों डिपो अजयमेरु, अजमेर और सीबीएस को हर रोज 30 लाख का घाटा हो रहा है. ऐसे में अजमेर रोडवेज को लॉकडाउन के शुरू होने से लेकर अब तक 2 महीने में 18 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

अजमेर डिपो को हुआ 18 करोड़ का नुकसान

जहां पहले ही राजस्थान रोडवेज आर्थिक रूप से काफी पिछड़ रहा था, अब ऐसी महामारी के बीच एक बार फिर राजस्थान रोडवेज को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई करना राजस्थान रोडवेज के लिए अब नई चुनौती बन चुका है. वहीं, अजमेर अब तक रेड जोन में है. जिसकी वजह से यहां गाइडलाइन के अनुसार बसों का संचालन नहीं हो पाएगा.

पढ़ेंः 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

अजमेर जोन के नोडल प्रभारी अनिल कुमार पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान सरकार रोडवेज बसों को चलाने की कवायद में जुटी है. लेकिन अजमेर के रेड जोन में होने के कारण यहां के तीनों डिपो की बसें फिलहाल नहीं चल पाएंगी. हालांकि पारीक ने उम्मीद जताई कि, अजमेर जल्द ही रेड जोन से ऑरेंज जोन या ग्रीन जोन में आएगा और जल्द ही यात्रियों को रोडवेज बसों की यात्रा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, अजमेर डिपो का नुकसान, Ajmer News, Rajasthan News, loss of Ajmer Depot
आर्थिक संकट झेल रहा है राजस्थान रोडवेज

घाटे से उभरने में लगेगा समय...

पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान रोडवेज को इस घाटे से उभरने में काफी समय लगेगा. क्योंकि पहली बार देश में ऐसी महामारी आई है, जिसमें राजस्थान रोडवेज के साथ-साथ रेल सेवाओं को भी बंद करना पड़ा है. राजस्थान सरकार फिर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने वाली है, लेकिन अभी घाटे से उभरने में समय लगेगा.

पढ़ेंः जयपुर: आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले थाने को लेनी होगी डीसीपी से परमिशन

श्रमिकों के लिए स्पेशल 50 बसें...

पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश सरकार और प्रशासन के आदेशों के बाद अजमेर में 50 बसों को लगाया गया है. जो श्रमिकों के लिए लगातार जारी रहेंगी. इनसे श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है.

23 मई से चलने लगेंगी बसें...

राजस्थान पथ परिवहन निगम की चुनिंदा मार्गों पर बसों का संचालन 23 मई से प्रारंभ हो जाएगा. तो वहीं, बसों में सिर्फ 30 सवारियों को ही बैठाया जाएगा. हालांकि, रेड जोन में आने के कारण अजमेर में बसों का संचालन नहीं हो पाएगा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अजमेर नोडल प्रभारी पारीक ने बताया कि, प्रदेश के चुनिंदा रूट पर ही रोडवेज बसों का संचालन का निर्णय लिया गया है. ये निर्णय प्रतिदिन राजस्थान सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही परिवर्तनशील रहेगा. इसके लिए यात्री रिजर्वेशन ऐप और ईमित्र के जरिए टिकट बुक करवा सकेंगे.

अजमेर. देशभर में काल बनकर टूटे कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो गई है. प्रदेश सरकार को भी इस बीमारी के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज भी काफी बड़े आर्थिक घाटे को झेल रहा है. वहीं, अकेले अजमेर रोडवेज के तीनों डिपो अजयमेरु, अजमेर और सीबीएस को हर रोज 30 लाख का घाटा हो रहा है. ऐसे में अजमेर रोडवेज को लॉकडाउन के शुरू होने से लेकर अब तक 2 महीने में 18 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

अजमेर डिपो को हुआ 18 करोड़ का नुकसान

जहां पहले ही राजस्थान रोडवेज आर्थिक रूप से काफी पिछड़ रहा था, अब ऐसी महामारी के बीच एक बार फिर राजस्थान रोडवेज को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई करना राजस्थान रोडवेज के लिए अब नई चुनौती बन चुका है. वहीं, अजमेर अब तक रेड जोन में है. जिसकी वजह से यहां गाइडलाइन के अनुसार बसों का संचालन नहीं हो पाएगा.

पढ़ेंः 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

अजमेर जोन के नोडल प्रभारी अनिल कुमार पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान सरकार रोडवेज बसों को चलाने की कवायद में जुटी है. लेकिन अजमेर के रेड जोन में होने के कारण यहां के तीनों डिपो की बसें फिलहाल नहीं चल पाएंगी. हालांकि पारीक ने उम्मीद जताई कि, अजमेर जल्द ही रेड जोन से ऑरेंज जोन या ग्रीन जोन में आएगा और जल्द ही यात्रियों को रोडवेज बसों की यात्रा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, अजमेर डिपो का नुकसान, Ajmer News, Rajasthan News, loss of Ajmer Depot
आर्थिक संकट झेल रहा है राजस्थान रोडवेज

घाटे से उभरने में लगेगा समय...

पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान रोडवेज को इस घाटे से उभरने में काफी समय लगेगा. क्योंकि पहली बार देश में ऐसी महामारी आई है, जिसमें राजस्थान रोडवेज के साथ-साथ रेल सेवाओं को भी बंद करना पड़ा है. राजस्थान सरकार फिर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने वाली है, लेकिन अभी घाटे से उभरने में समय लगेगा.

पढ़ेंः जयपुर: आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले थाने को लेनी होगी डीसीपी से परमिशन

श्रमिकों के लिए स्पेशल 50 बसें...

पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश सरकार और प्रशासन के आदेशों के बाद अजमेर में 50 बसों को लगाया गया है. जो श्रमिकों के लिए लगातार जारी रहेंगी. इनसे श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है.

23 मई से चलने लगेंगी बसें...

राजस्थान पथ परिवहन निगम की चुनिंदा मार्गों पर बसों का संचालन 23 मई से प्रारंभ हो जाएगा. तो वहीं, बसों में सिर्फ 30 सवारियों को ही बैठाया जाएगा. हालांकि, रेड जोन में आने के कारण अजमेर में बसों का संचालन नहीं हो पाएगा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अजमेर नोडल प्रभारी पारीक ने बताया कि, प्रदेश के चुनिंदा रूट पर ही रोडवेज बसों का संचालन का निर्णय लिया गया है. ये निर्णय प्रतिदिन राजस्थान सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही परिवर्तनशील रहेगा. इसके लिए यात्री रिजर्वेशन ऐप और ईमित्र के जरिए टिकट बुक करवा सकेंगे.

Last Updated : May 22, 2020, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.