अजमेर. कोरोना के खिलाफ जंग में जहां पुलिस, प्रशासन और चिकित्साकर्मी अपना पूरी तरह योगदान दे रहे हैं. वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न संस्थाएं और भामाशाह भी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अजमेर डेयरी की ओर से 21 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करवाए गई है.
पढ़ेंः उदयपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पति पर हत्या का आरोप
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से डेयरी के संचालक ने मंडल से चर्चा करके इस महामारी की जंग जीतने के लिए अपना योगदान देने का निर्णय किया. डेयरी की ओर से मुख्यमंत्री को और भी मदद की जाएगी. बता दें कि यह डेयरी सामाजिक सरोकार में हमेशा आगे रहती है. पूर्व में भी कई आपदाओं में डेयरी अपना योगदान दे चुकी है.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
हर संभव प्रयास करने का दिलाया भरोसा
डेयरी कमेटी ने भरोसा दिलाया है कि आगे भी हर संभव सहायता दी जाएगी. जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का लगातार खतरा बना है, इससे लोगों से अपील भी की गई है कि वह भी आगे आकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें.