अजमेर. एक फर्जी मैसेज ने मंगलवार को शहर के व्यापारियों की धड़कनें बढ़ा दी. दरअसल, मैसेज में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने की बात कही गई थी. इस मैसेज की जानकारी जैसे ही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मिली तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को साफ कहा कि अजमेर में रात्रि 10 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा. व्यापारी 9 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर दे.
कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस को भी निर्देश दे दिए गए है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को जो कर्फ्यू के नियमों को लेकर विशेष अधिकार दिए है, फिलहाल उनको भी काम में नहीं लिया गया है.
वर्तमान में सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. कलेक्टर ने आमजन से भी गाइडलाइन की पालना करने और वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने की अपील की है.