अजमेर. फिल्म स्टार अजय देवगन शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ चार्टर प्लेन से मार्बल सिटी किशनगढ़ एयरपोर्ट (Ajay Devgn in Ajmer) पहुंचे. यहां से वह सड़क के रास्ते विश्व विख्तात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे.
फिल्म अभिनेता अजय देवगन को हाल ही में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से (Ajay Devgn Best Actor Award) नवाजा गया है. इसके बाद वह शनिवार को दरगाह में पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर चढ़ाई और अपनी सफलता के लिए अजमेर शरीफ का शुक्रिया अदा किया. अजय देवगन के दरगाह पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया था.
पढ़ें: बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने पर भावुक हुए अजय देवगन, बोले- मैं ये सम्मान...
अजय देवगन की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़: अजमेर शरीफ पर वीवीआईपी आने की सूचना पर काफी भीड़ जुट गई थी. अजय देवगन जैसे ही कार से निकले वैसे ही लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए भीड़ को नियंत्रण किया और अजय देवगन को अजमेर शरीफ में जियारत करवाई. बता दें कि अजय देवगन 6वीं बार अजमेर शरीफ की दरगाह आए हैं. इससे पहले वह अपनी पत्नी काजोल और बच्चों संग तीन साल पहले अजमेर शरीफ आए थे.