अजमेर. जिले में कोरोना महामारी का अस्पतालों में इलाज ले रहे मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने तौकते तूफान की आहट को देखते हुए बंपर स्टॉक किया है. ताकि अस्पताल या ऑक्सीजन प्लांट में बिजली में अवरोध आने पर स्टॉक के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा सके.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि अगले दो दिन इस तूफान का असर रह सकता है. अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि तौकते तूफान का असर अजमेर में भी दिखना शुरू हो गया है. अजमेर में अल सुबह से बारिश और हवा का दौर जारी है.
पढ़ें: अजमेर को मिली 'सांसें': चिकित्सा मंत्री ने भेजे 100 oxygen कंसंट्रेटर
हालांकि जिले में कही से कोई बड़ी घटना घटित होने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से आवश्यक सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. सभी उपखंड कार्यालयों पर कंट्रोल कार्यालय बनाए गए हैं. साथ ही अजमेर डिस्कॉम 24 घण्टे अलर्ट पर रहेगा. कहीं भी बिजली अवरुद्ध होंगे पर तत्त्काल मरम्मत का कार्य होगा. साथ ही पीडब्लूडी विभाग को भी सचेत किया गया है कि कही पेड़ गिरने या सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
उन्होंने बताया कि कही भी रेस्क्यू की आवश्यता पड़ने पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस तत्काल सक्रिय रहेगी. इसके अलावा बड़े अस्पतालों में बड़े जनरेटर और छोटे अस्पतालों में इन्वेंटर की व्यवस्था की गई है. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट पर भी डीजी सेट की व्यवस्था की गई है.