अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग रिश्वत प्रकरण मामले में जूनियर अकाउंटेंट राजन सिंह गुर्जर और आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के एक कथित पीए नरेंद्र पोसवाल को जयपुर एसीबी ने बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अजमेर में एसीबी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि 16 जुलाई तक बढ़ाई है.
बताया जा रहा है कि मामले में आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति सेवानिवृत्त आईपीएस भैरव सिंह पर अब एसीबी का शिकंजा कसने जा रहा है. आरपीएससी रिश्वत प्रकरण में आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति भैरु सिंह की भूमिका की जेसीबी गहनता से जांच कर रही है. मामले में जयपुर एसीबी ने सेवानिवृत्त आईपीएस भैरव सिंह के घर और अजमेर में आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा किया है.
एसीबी भैरव सिंह गुर्जर और दोनों आरोपी सज्जन सिंह गुर्जर और नरेंद्र पोसवाल को आमने-सामने करवा कर आरोपों की तस्दीक करने की कवायद में जुटी है. मगर भैरु सिंह एसीबी के नोटिस दिए जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुआ है. इधर आरोपियों से पीड़ित कई लोग शिकायत लेकर जयपुर एसीबी मुख्यालय भी पहुंचे हैं. इससे माना जा रहा है कि रिश्वत का यह खेल पहले से चल रहा है.
मामले की जांच कर रहे एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि आरोपियों से लिए बयानों में यह स्पष्ट हो चुका है कि मामले में परिवादी से 23 लाख रुपए आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति भैरू सिंह गुर्जर के नाम से ली गई थी. वहीं आरोपी भैरू सिंह गुर्जर के संपर्क में थे.
पढ़ें: RPSC आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर का कथित PA नरेंद्र पोसवाल चढ़ा ACB के हत्थे
9 जुलाई को जयपुर एसीबी टीम ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर को आरपीएससी कार्यालय के समीप उसके किराए के मकान से 23 लाख रुपए परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. कार्रवाई में पहली बार एसीबी ने 22 लाख रुपए की डमी मुद्रा का उपयोग किया था. आरोपी सज्जन सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने एक और आरोपी नरेंद्र पोसवाल को गिरफ्तार किया था.
परिवादी से हुई आरोपियों की बातचीत में नरेंद्र पोसवाल ने अपने आप को आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति भैरू सिंह गुर्जर का पीए बताया था. एसीबी ने परिवादी की शिकायत के बाद मांग सत्यापन करवाया था जिसमें भैरू सिंह गुर्जर की भूमिका भी बातचीत में सामने आई थी. जयपुर एसीबी भैरू सिंह गुर्जर की भूमिका से संबंधित साक्ष्य जुटा रही है.