ETV Bharat / city

अजमेर में पीएम मोदी के लिए सड़क पर लिखे अपशब्द - अजमेर न्यूज

अजमेर में पीएम मोदी के लिए सड़क पर अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है. रामगंज थाना क्षेत्र में तारागढ़ रोड पर पर सफेद पेंट से सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लिखे हुए थे. साथ ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों को भी इस्तेमाल किया गया था.

pm modi,  pm narendra modi
अजमेर में पीएम मोदी के लिए सड़क पर लिखे अपशब्द
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:00 PM IST

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में पीएम मोदी के खिलाफ सड़क के बीचों-बीच अपशब्द पेंट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सड़क पर पेंट से NO CAA NO NRC के साथ पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने मामले में दो लोगों को 151 में हिरासत में लिया है. लेकिन अभी तक कोई मुकदमा इस मामले में दर्ज नहीं हुआ है.

क्या है पूरा मामला

रामगंज थाना क्षेत्र के तारागढ़ रोड पर पृथ्वीराज स्मारक की ओर जाने वाली सड़क पर सफेद पेंट से सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. साथ ही में पीएम मोदी के लिए भी अपशब्द लिखे हुए हैं. इस सड़क पर दो युवक NO CAA और NO NRC के साथ पीएम मोदी के लिए अपशब्द लिख रहे थे तभी गुजर रहे कुछ लोगों को नजर इस पर पड़ी. जब उन्होंने दोनों लड़कों को अपशब्द लिखने से रोका तो वे लड़ाई पर उतर आए. इसके बाद आरोपी लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पढे़ं: बहरोड़ किसानों ने हाईवे जाम करने की दी चेतावनी, हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात

सोशल मीडिया पर दिनभर मामला गर्म रहा. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को अपशब्दों पर पेंट करने के आदेश दिए. थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दो लोगों को 151 में हिरासत में लिया गया है.

एनएसयूआई ने किया नए छात्रों का स्वागत

अजमेर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और दूसरे कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. इस अवसर पर उन्हें तिलक लगाकर मोली बांधी गई.

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में पीएम मोदी के खिलाफ सड़क के बीचों-बीच अपशब्द पेंट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सड़क पर पेंट से NO CAA NO NRC के साथ पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने मामले में दो लोगों को 151 में हिरासत में लिया है. लेकिन अभी तक कोई मुकदमा इस मामले में दर्ज नहीं हुआ है.

क्या है पूरा मामला

रामगंज थाना क्षेत्र के तारागढ़ रोड पर पृथ्वीराज स्मारक की ओर जाने वाली सड़क पर सफेद पेंट से सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. साथ ही में पीएम मोदी के लिए भी अपशब्द लिखे हुए हैं. इस सड़क पर दो युवक NO CAA और NO NRC के साथ पीएम मोदी के लिए अपशब्द लिख रहे थे तभी गुजर रहे कुछ लोगों को नजर इस पर पड़ी. जब उन्होंने दोनों लड़कों को अपशब्द लिखने से रोका तो वे लड़ाई पर उतर आए. इसके बाद आरोपी लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पढे़ं: बहरोड़ किसानों ने हाईवे जाम करने की दी चेतावनी, हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात

सोशल मीडिया पर दिनभर मामला गर्म रहा. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को अपशब्दों पर पेंट करने के आदेश दिए. थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दो लोगों को 151 में हिरासत में लिया गया है.

एनएसयूआई ने किया नए छात्रों का स्वागत

अजमेर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और दूसरे कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. इस अवसर पर उन्हें तिलक लगाकर मोली बांधी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.