ETV Bharat / city

अजमेरः AAP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बिजली की दरों को कम करने की मांग - बिजली की दरों को कम करने की मांग

कोरोना महामरी ने देश की अर्थव्यवस्था पर पूर्णविराम लगा दिया है. ऐसे में सभी वर्गों के व्यापार और काम धंधे पूर्णत: बंद हैं. वहीं खर्चे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने आमजन की सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

AAP submitted memorandum to collector, आप ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
आप ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:14 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों के व्यापार और काम धंधे पूर्णत: बंद हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने लोगों की समस्याओं को उठाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

आप ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

जहां उन्होंने बिजली के बिलों की दरें कम करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे से मांग की है कि लोगों के सामने परेशानी का दौर खड़ा हो चुका है. क्योंकि आने वाले समय में सभी काम धंधे पूर्ण तरीके से बंद थे. ऐसे में सभी की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है. अब लोगों के पास ना तो पैसे है और ना ही खाद्य पदार्थ.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर सामान्य मरीजों के लिए तैयार SMS अस्पताल

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी और बिजली के बिलों से अब लोग परेशान हो रहे हैं. जिस तरह से पहले कहा गया था कि बिजली के बिलों में लोगों को राहत दी जाएगी, लेकिन बिल आने के बाद लोगों के सामने समस्याएं खड़ी हो चुकी है.

AAP submitted memorandum to collector, आप ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बिजली की दरों को कम करने की मांग

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर बिजली के बिलों को जमा नहीं कराया जाता है, तो उसपर 3 प्रतिशत और बढ़ोतरी की जाएगी. अब आम आदमी पार्टी लोगों को राहत देने का कार्य कर रही है. उन्होंने आमजन की आवाज उठाते हुए बिजली के बिलों पर राहत प्रदान करने की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस ओर ध्यान देना चाहिए और लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए.

राजस्थान सरकार गरीबी में आटा गीला नाम की कहावत को कर रही है चरितार्थ

आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस प्रकार के दौरे से कांग्रेस पार्टी के चरित्र पर सवाल उठना लाजमी है. जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसा किया जाना यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में काफी अंतर है. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दिन-प्रतिदिन बिजली के बिलों की दरों को बढ़ा रही है. परिणाम स्वरूप आम जनता में भय और असंतोष का भाव व्याप्त है.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कहा- हमारे हिस्से का 2 लाख क्यूसेक पानी पाकिस्तान चला गया

यदि राज्य की कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करती है, तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को जनता के हकों के लिए राज्यव्यापी आंदोलन करना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

अजमेर. देशभर में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों के व्यापार और काम धंधे पूर्णत: बंद हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने लोगों की समस्याओं को उठाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

आप ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

जहां उन्होंने बिजली के बिलों की दरें कम करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे से मांग की है कि लोगों के सामने परेशानी का दौर खड़ा हो चुका है. क्योंकि आने वाले समय में सभी काम धंधे पूर्ण तरीके से बंद थे. ऐसे में सभी की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है. अब लोगों के पास ना तो पैसे है और ना ही खाद्य पदार्थ.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर सामान्य मरीजों के लिए तैयार SMS अस्पताल

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी और बिजली के बिलों से अब लोग परेशान हो रहे हैं. जिस तरह से पहले कहा गया था कि बिजली के बिलों में लोगों को राहत दी जाएगी, लेकिन बिल आने के बाद लोगों के सामने समस्याएं खड़ी हो चुकी है.

AAP submitted memorandum to collector, आप ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बिजली की दरों को कम करने की मांग

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर बिजली के बिलों को जमा नहीं कराया जाता है, तो उसपर 3 प्रतिशत और बढ़ोतरी की जाएगी. अब आम आदमी पार्टी लोगों को राहत देने का कार्य कर रही है. उन्होंने आमजन की आवाज उठाते हुए बिजली के बिलों पर राहत प्रदान करने की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस ओर ध्यान देना चाहिए और लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए.

राजस्थान सरकार गरीबी में आटा गीला नाम की कहावत को कर रही है चरितार्थ

आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस प्रकार के दौरे से कांग्रेस पार्टी के चरित्र पर सवाल उठना लाजमी है. जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसा किया जाना यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में काफी अंतर है. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दिन-प्रतिदिन बिजली के बिलों की दरों को बढ़ा रही है. परिणाम स्वरूप आम जनता में भय और असंतोष का भाव व्याप्त है.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कहा- हमारे हिस्से का 2 लाख क्यूसेक पानी पाकिस्तान चला गया

यदि राज्य की कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करती है, तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को जनता के हकों के लिए राज्यव्यापी आंदोलन करना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.