अजमेर. शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में शव यात्रा में 40 से 50 लोगों को शामिल कर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने मृतका के बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया कि भगवान गंज चौकी इंचार्ज राजाराम यादव ने रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि पहाड़गंज निवासी 90 वर्षीय गुलाबी देवी नाथ का निधन हो गया था. 18 मई को उसके बेटों ने उसके शव यात्रा निकाली. जिसमें 40 से 50 लोग शामिल हुए, जबकि अभी लॉकडाउन के चलते सरकार ने इतने अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा रखी है. शव यात्रा में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं रखी. इसके चलते मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद
कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां
रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 वर्षीय गुलाबी देवी के निधन पर शव यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. जहां एक तरफ कोरोना माहमारी के चलते लॉक डाउन लगाया गया है, अब ऐसे में शव यात्रा में काफी संख्या में लोग एकत्रित होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.