अजमेर. संभाग के तीन जिले अजमेर, नागौर और भीलवाड़ा में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं, टोंक जिले में नए संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या कम हुई हो गई है. बीते 16 दिन में अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर में नए मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई है, इसकी वजह बाहर से आने वाले लोग है.
चिंता की बात यह है कि कोरोना शहर से अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गया है. छोटे-छोटे गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, अजमेर जिले की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 25 पॉजिटिव सामने आ चुके है. वहीं, जेएलएन अस्पताल में पहले से इलाज करवा रहे 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. यहां कुल मरीजों की संख्या 313 है, जिनमें से 7 मरीजों की मौत हो गई है.
पढ़ें- अजमेर में फल-सब्जी गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल
वहीं, नागौर जिले में भी कोरोना का प्रकोप पहले से इतना बढ़ गया कि नए संक्रमित मरीज मिलने के मामले में नागौर संभाग का नम्बर वन जिला बन चुका है. यहां 24 घंटे में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है, इनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, अभी तक कुल 7 संक्रमित मरीज अपनी जान गवा चुके है. यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 343 पहुंच गया है.
इसके साथ ही भीलवाड़ा में 24 घंटे में एक मरीज सामने आया है, यहां अभी तक 118 मरीज सामने आ चुके है. इनमें से 2 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं, टोंक जिले की बात करें तो 24 घंटे में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी तक एक मरीज की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है.
अजमेर संभाग के लिए सुखद पहलू
अजमेर संभाग के चारों जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी गति से बढ़ा है. हालांकि, सुखद पहलू यह है कि यहां कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या अन्य जिलों से बेहतर है. अजमेर में 313 में से 236, भीलवाड़ा में 118 में से 54, नागौर में 343 में से 135 और टोंक में 159 में से 158 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है.