अजमेर. सुभाष नगर सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को ATM कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. ठगों ने पीड़ित के खाते से लगभग 50 हजार रुपए उड़ा लिए. वारदात के बाद पीड़ित ने रामगंज थाना रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
SI होशियार सिंह ने बताया कि किशनगढ़ निवासी परवेंद्र ने रिपोर्ट दी है कि वह सुभाष नगर में काम करता है. जहां उसने भतीजे विजय सिंह को एटीएम से रुपए निकालने के लिए भेजा. सब्जी मंडी के सामने स्थित पीएनबी के एटीएम में रकम की निकासी के समय मौजूद एक युवक ने पर्ची नहीं निकलने पर विजय सिंह का ATM CARD मांग लिया. इस दौरान विजय सिंह ने ATM दिया लेकिन ठग ने एटीएम कार्ड बदल कर पीड़ित को दूसरा CARD थमा दिया.
पढ़ें- अजमेर पहुंचे VHP के संगठन मंत्री गोपाल, कहा-विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनेगा राम मंदिर
वहीं रकम नहीं निकलने पर पीड़ित विजय वहां से लौट आया लेकिन कुछ ही देर बाद परवेंद्र के मोबाइल पर मैसेज से उसके होश उड़ गए, जहां खाते से 50 हजार की निकासी हो चुकी थी. वहीं पीड़ित ने मामले में रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
लगातार पुलिस की ओर से किया जा रहा है जागरूक
जिला पुलिस की ओर से लगातार एटीएम बदलने और साइबर क्राइम जैसी घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है उसके बावजूद लगातार लोग ठगी का शिकार हो रहा है.