अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लॉकडाउन किया जा चुका है. तो वहीं अजमेर के क्लॉक टॉवर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. दरगाह क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. दरगाह थाना पुलिस की ओर से गुरुवार को तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में हैप्पी वैली में बैठे 42 लोगों को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए 42 लोगों में सभी लोग उर्स में शामिल होने आए थे. वहीं एक युवक बांग्लादेशी नागरिक है, जो वीजा पर अजमेर पहुंचा था. वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी है. दरगाह थाना पुलिस ने तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी स्थित हैप्पी वैली में छुपे 42 लोगों को बाहर निकाला.
पढ़ें- कोरोना कर्मवीरः फर्ज के लिए सिपाही ने टाल दी शादी, कहा- शादी नहीं कोरोना से जंग जरूरी
पुलिस ने सभी को पैदल रास्ते से अंदरकोट लेकर पहुंची और जिला प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन ने सभी को बड़बाव स्थित सरकारी स्कूल में रखने का फैसला किया है. तो वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने भी सभी लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.
उर्स में शामिल होने आए थे...
बता दें कि पुलिस को मिले सभी लोगों में अधिकांश लोग कलंदर हैं, जो ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने अजमेर आए थे. सरवाड़ में ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती के उर्स में शामिल होने के बाद उन्हें घर जाना था. लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी अजमेर के दरगाह स्थित कर्फ्यू लगने के बाद तारागढ़ पहाड़ी स्थित ताका सैयद की दरगाह हैप्पी वैली की ओर निकल गए.
सभी लोगों पर है नजर- पुलिस कप्तान
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि और भी कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अजमेर में पहुंचे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद वह अजमेर में कई इलाकों में रुक गए हैं. ऐसे में लगभग 3 से 4 हजार जायरीन भी हैं, जो अभी अजमेर में ही रह रहे हैं क्योंकि देश भर में लॉकडाउन होने के बाद उनके पास जाने का कोई साधन नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सभी लोगों की जानकारी है.