अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच लगातार वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सफाई कर्मचारी लगातार अपना कार्य कर रहे थे, ऐसे में फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से उनका सम्मान किया गया. इस मौके पर रमेश लालवानी नितिन सिंह और नीरज कुमार मौजूद रहे.
इस दौरान लगभग 38 सफाई कर्मचारियों को सम्मान किया गया. जिसमें सभी ने एक दूसरे को माला पहनाकर, उनकी हौसला अफजाई की. इसके साथ ही सभी को मिठाई, बिस्किट के पैकेट और हनुमान चालीसा दी गई. सभी का तालियां बजाकर स्वागत किया गया. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 3 महीनों से लगातार कोरोना संक्रमण के बीच वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. उन्होंने इस बीच एक भी छुट्टी नहीं ली है. हालांकि उनके मन में परिवार के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर था लेकिन फिर भी वे देश की सेवा में ड्यूटी पर तैनात रहे.
अजनेर में किशोरी के अपहरण की सूचना से हड़कंप, पुलिस जांच में सामने आई ये हकीकत
अजमेर में एक किशोरी के अपहरण की सूचना ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की परेड करवा दी. लेकिन जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि किशोरी अपनी मां से डांट खाने के बाद घर से निकल गई और कुछ दूर स्थित एक पार्क में बैठी मिली. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंपा.