अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में स्थित आतेड़ रोड पर पहाड़ी पर बना एक मकान गुरुवार को अचानक ताश के पत्तों के समान गिर गया. मकान गिरने से 3 वर्षीय बालिका निव्या की मौत हो गई. जबकि उसका पिता घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मकान की पिछली दीवार पर पहाड़ी का मलबा अचानक तेजी से गिर गया. जिसके कारण दीवार उसका वजन नहीं सह सकी और मकान गिर गया.
बता दें कि जब यह हादसा हुआ तो मकान में उस वक्त मकान मालिक शिव सिंह तथा उसकी पुत्री निव्या मौजूद थी. जिसके चलते बालिका की मौके पर ही मौत हो गई और पिता शिव सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया. जिसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बालिका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
वहीं मकान गिरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश कुमावत मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को बुलवाया. टीम ने वहां पहुंचते ही मकान का मलबा हटाना शुरू किया और मलबे में दबी बालिका को निकालना शुरू किया. इसके अलावा मकान में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील
एएसआई कुंभाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान पहाड़ी पर कब्जा करके बनाया गया था. मकान पहाड़ी के मलबे का दबाव नहीं झेल पाया. जिसके चलते मकान गिर गया. वहीं घायलों का उपचार जारी है और बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.