उदयपुर : जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 4 फरवरी की रात को एक रॉयल्टी ठेकेदार और उसके साथी के साथ मारपीट कर उनकी कार, आईफोन और 2.60 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मकराना निवासी रॉयल्टी ठेकेदार जितेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि वह 4 फरवरी को अपने साथी विजय सिंह के साथ कार से सूखा नाका हाईवे पर पहुंचे थे. रात करीब 8:50 बजे एक पत्थरों से भरा डंपर देबारी की तरफ आता दिखाई दिया. जब उन्होंने डंपर चालक से रॉयल्टी के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि डंपर मालिक सुरेश आ रहा है. कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो कार आई, जिसका चालक उन पर कार चढ़ाने की कोशिश करने लगा. किसी तरह वे साइड में हो गए और इसके बाद स्कॉर्पियो से सुरेश और उसके साथी उतरे और उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- बहरोड में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ज्वेलर से लूटे लाखों के गहने, वारदात के बाद हुए फरार
मारपीट कर लूटे 2.60 लाख रुपये : आरोपियों ने मारपीट करने के बाद ठेकेदार की कार, आईफोन और 2.60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और एसपी गोयल के निर्देश पर एएसपी उमेश ओझा, सीओ ईस्ट छगन राजपुरोहित और एसएचओ राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग से मामले के पांच आरोपियों– सुरेश, पुरण, अनिल, हुक्मीचंद और अजय को डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में से अनिल, हुक्मीचंद और अजय को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि सुरेश और पुरण का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उनसे लूटी गई कार, मोबाइल और पैसे के बारे में अनुसंधान जारी है. इस कार्रवाई में एसएचओ राजेन्द्र सिंह, एसआई रेणु खोईवाल और एएसआई पर्वत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.