बूंदी: जिले के हिंडोली इलाके में कांग्रेस और भाजपा नेता पुलिस की मौजूदगी में आपस में उलझ गए. इस मामले में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए गए. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को एक दूसरे से अलग किया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिंडोली तहसीलदार कमलेश मीणा ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है. मामला सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के सीमांकन से शुरू हुआ. काफी देर तक दोनों पक्ष आपस में उलझते रहे. इस दौरान प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग के कार्मिक भी मौजूद थे. विवाद की शुरुआत कांग्रेस नेता आमोद मुद्गल और भाजपा नेता चंद्रप्रकाश गुंजल उर्फ सीपी के बीच से हुई.
तहसीलदार ने बताया कि आमोद मुद्गल के खिलाफ चतरगंज गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत बीते 7 से 8 महीने से चल रही थी. चतरगंज की ग्राम पंचायत और पंचायत समिति खसरा नंबर 1327 से अतिक्रमण हटाने और सीमांकन की मांग कर रही थी.
पढ़ें: जोबनेर में देर रात 2 पक्षों में जमकर मारपीट, घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस मामले में हिंडोली पंचायत समिति के विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन ने एसडीएम शिवराज मीणा को पत्र भी भेजा था. इस पर एसडीएम शिवराज मीणा के निर्देश पर ही राजस्व विभाग की टीम चारागाह भूमि को चिह्नित करने के लिए पहुंची थी. साथ ही पुलिस जाप्ता भी इसके लिए उपलब्ध कराया गया था. मौका मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया था. मौके पर पुलिस उप अधीक्षक हिंडोली अजीत मेघवंशी, बीडीओ पीयूष कुमार जैन और थानाधिकारी सहदेव मीणा सीमांकन करने के लिए पहुंचे थे. ये काम शुरू हुआ ही था कि झगड़ा हो गया.
पुलिस उप अधीक्षक हिंडोली अजीत मेघवंशी ने बताया कि मौके पर आमोद मुद्गल और इनका बेटा दिव्य मुद्गल भी मौजूद था. सीमांकन के दौरान सीपी गुंजल भी मौके पर मौजूद थे. अचानक ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार में लिया है. इन्हें शांति भंग में पाबंद भी किया गया है. इनमें सीपी गुंजल, खेमराज गुर्जर और दिव्य मुद्गल शामिल है.