अजमेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जुलाई की 23 और 24 तारीख प्रस्तावित की है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा प्रस्तावित तिथियों पर कराने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से बोर्ड ने केवल प्रस्तावित तिथि ही घोषित की है, राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही बोर्ड की ओर से परीक्षा की अधिकारिक तिथि जारी की जाएगी.
रीट परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं. प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा के दौरान ही कई असामाजिक तत्व नकल और गड़बड़ी करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. पिछले वर्ष रीट परीक्षा से पहले ही पेपर लीक का प्रकरण हुआ था. एसओजी की जांच में 54 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस प्रकरण में राज्य सरकार ने तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली को बर्खास्त किया गया था. इस बार भी रीट परीक्षा 2022 के आयोजन को लेकर बोर्ड के सामने बड़ी चुनौती है.
रीट परीक्षा 2022 के लिए लेवल प्रथम और द्वितीय को मिलाकर कुल 16 लाख आवेदन बोर्ड को मिले हैं. इसका कारण है कि बीएड कर चुके विद्यार्थी लेवल वन के लिए पात्र नहीं माने गए हैं. जबकि पिछले वर्ष बीएड करने वाले विद्यार्थियों ने दोनों ही लेवल में आवेदन किए थे. पिछले वर्ष लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए 25 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. कोर्ट के आदेश के बाद लेवल वन परीक्षा देने वाले बीएड करने वाले परीक्षार्थियों का (REET 2022 proposed dates) परिणाम रोक लिया गया था. वहीं उन्हें लेवल वन के लिए पात्र नहीं माना गया. बाद में पेपर लीक प्रकरण के चलते रीट परीक्षा 2021 का द्वितीय लेवल का परिणाम भी राज्य सरकार ने रद्द कर दिया था.