अजमेर. जिला पुलिस आईपीएल में होने वाली सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए हुए है. इसके तहत गंज थाना पुलिस ने फाय सागर रोड स्थित स्वास्थ्य नगर में एक मकान से आईपीएल मैच पर सट्टे की खाई वाली करते हुए 2 युवकों को रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गंज थाना पुलिस के एएसआई सुरेश ने बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टे की खाई वाली करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस के विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. मुखबिर की सूचना पर गंज थाना पुलिस ने फाय सागर रोड स्थित स्वास्थ्य नगर के एक मकान में आईपीएल मैच पर खाई वाली करते हुए 2 युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से 2 लाख 60 हजार का सट्टे का हिसाब-किताब, 5 हजार नगद, एक लैपटॉप, 2 मोबाइल और एक एलईडी बरामद की है. दोनों आरोपी स्वास्तिक नगर निवासी रवि रामलखानी और चंद्रवरदाई निवासी पुनीत टांक हैं.
उन्होंने बताया कि रवि राम लखानी के मकान में आईपीएल मैच के शुरुआत से ही सट्टे की खाई वाली का काम दोनों कर रहे थे. फोन पर ही दोनों लोगों से मैच के दौरान सट्टा बुक करते थे. वहीं उनका हिसाब-किताब डायरी में लिखते थे. पुलिस ने हिसाब-किताब की डायरी बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीएल मैच के मद्देनजर अजमेर पुलिस सटोरियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं.