अजमेर. जिले में पंचायत चुनाव 2020 के लिए जिला पुलिस ने अपनी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है. पुलिस पोलिंग पार्टियां तमाम पंचायत मुख्यालय के लिए रवाना कर दी गई है. अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के 15 सौ जवानों को ट्रेनिंग दी और उन्हें बताया कि पंचायत चुनाव ग्रामीण स्तर के चुनाव होते हैं.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने जवानों को बताया कि यह चुनाव धनबल के प्रयोग से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाता है. इसलिए पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी इन चुनावों में बनती है कि जिस-जिस को जो जिम्मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभानी चाहिए. इस मौके पर उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी भी जवान का रिश्तेदार चुनाव मैदान में है, तो उसके आसपास बूथ पर ना रहे और अन्य स्थानों पर अपनी ड्यूटी को लगवाएं.
जिससे कि उन पर किसी तरह का कोई आरोप न लगाए जा सके. अजमेर में 102 ग्राम पंचायत चुनावों में आयोजित किए जाने हैं. जिनके लिए लगभग 15 सौ से अधिक जवान तैनात कर दिए गए हैं. यह जवान निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए तत्पर रहेंगे. जिसके लिए पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ भी चिन्हित किए हैं.
वहीं बुधवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में सभी जवानों को पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी दी गई कि उन्हें किस तरह से पंचायत चुनाव में कार्य करने हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोलिंग पार्टियों को चुनाव के लिए रवाना किया.