सीकर. लक्ष्मणगढ़ में चल रहे पहले शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. रविवार सुबह हेरिटेज वॉक से दूसरे दिन के कार्यक्रम प्रारंभ हुए. इसके बाद स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हुआ. पारंपरिक के खेल-कूद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी, खो-खो, मटका दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं.
शेखावाटी के कला संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार शेखावाटी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार सुबह से इस महोत्सव का आगाज हुआ और पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने इसकी शुरुआत की. शनिवार रात को मशहूर लोक गायक ममे खान ने अपनी प्रस्तुतियां दीं.
यह भी पढ़ें-सांचौर में बर्थडे पार्टी में मिठाई खाना पड़ा भारी, फूड पॉइजनिंग से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी
इन कार्यक्रमों में शेखावाटी के प्रवासियों को भी बुलाया जा रहा है और यहां के कला और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में बजट में मुख्यमंत्री ने शेखावाटी के पर्यटन सर्किट को विकसित करने की घोषणा की थी. इसके बाद शेखावाटी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. रविवार रात को मशहूर लोक गायक इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसके बाद अगले दिन सोमवार को सीमा मिश्रा के कार्यक्रम आयोजित होंगे.