फतेहपुर (सीकर). जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने हवाला का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम ने हवाला का कारोबार करने वालों पर विशेष नजर रखी थी. गश्त के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास दो संदिग्ध से पूछताछ की गई तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 9 लाख 21 हजार बरामद हुए तथा उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: कामां में नाबालिग बालिका का अपहरण कर गैंगरेप, मामला दर्ज
थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि हवाला का कारोबार करने के आरोप में हरदयाल पूरा निवासी जसवंत पुत्र मल्लूराम तथा फतेहपुर के वार्ड संख्या 23 निवासी योगेश पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.