ETV Bharat / briefs

कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर कनवास में दो निजी स्कूल सील - निजी स्कूल सील

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कनवास में दो निजी स्कूल को सील किया गया है. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी दी गई है.

kanwas news, covid Guideline, private schools sealed
कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर कनवास में दो निजी स्कूल सील
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:34 PM IST

कनवास (कोटा). एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो निजी स्कूलों को सील किया गया है. साथ ही स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि क्षेत्र के एसबीजीएम और एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित किए जाने की शिकायत मिली. इस पर कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए.

निरीक्षण के दौरान धूलेट चौराहा में एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में 13, कक्षा दो में 5, कक्षा तीन में 5, कक्षा चार में 3 और कक्षा पांच में 3 बच्चों सहित कुल 29 बच्चे मिले. वहीं कनवास के एसबीजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में 40, कक्षा दो में 21, कक्षा तीन में 12, कक्षा चार में 27 और कक्षा 5 में 20 बच्चों सहित कुल 120 बच्चे मिले. साथ ही निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी और बच्चों द्वारा मास्क भी नहीं पहना हुआ था.

यह भी पढ़ें- रूढ़िवाद की बदलती तस्वीर : राजसमंद की इन बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कांधा, मुखाग्नि देकर पूरे किए संस्कार

वहीं कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर एसडीएम डागा ने कनवास तहसीलदार और थानाधिकारी कनवास विष्णु सिंह को एसबीजीएम स्कूल और एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल सील करने के निर्देश दिए. इस पर स्कूल को सील किया गया. बता दें की गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत एक से पांचवी तक की कक्षाओं के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है.

कनवास (कोटा). एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो निजी स्कूलों को सील किया गया है. साथ ही स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि क्षेत्र के एसबीजीएम और एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित किए जाने की शिकायत मिली. इस पर कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए.

निरीक्षण के दौरान धूलेट चौराहा में एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में 13, कक्षा दो में 5, कक्षा तीन में 5, कक्षा चार में 3 और कक्षा पांच में 3 बच्चों सहित कुल 29 बच्चे मिले. वहीं कनवास के एसबीजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में 40, कक्षा दो में 21, कक्षा तीन में 12, कक्षा चार में 27 और कक्षा 5 में 20 बच्चों सहित कुल 120 बच्चे मिले. साथ ही निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी और बच्चों द्वारा मास्क भी नहीं पहना हुआ था.

यह भी पढ़ें- रूढ़िवाद की बदलती तस्वीर : राजसमंद की इन बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कांधा, मुखाग्नि देकर पूरे किए संस्कार

वहीं कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर एसडीएम डागा ने कनवास तहसीलदार और थानाधिकारी कनवास विष्णु सिंह को एसबीजीएम स्कूल और एवरेस्ट कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल सील करने के निर्देश दिए. इस पर स्कूल को सील किया गया. बता दें की गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत एक से पांचवी तक की कक्षाओं के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.