चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र में गत वर्ष नवंबर माह में हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से लूटे गए रुपए और टेबलेट के बरामदगी का प्रयास कर रही है. भूपालसागर थाना पुलिस के अनुसार समस्ता फाइनेंस कंपनी ब्रांच फतहनगर के फाइनेंसकर्मी सोहन सिंह यादव के साथ गत 25 नवंबर 2020 को यह लूट की वारदात हुई.
प्रार्थी भूपालसागर थाना क्षेत्र में कानाखेड़ा गांव के पास होकर गुजर रहा था. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए कलेक्शन की गई राशि 55 हजार रुपए और टेबलेट लूट लिया था. इस घटना को लेकर फाइनेंसकर्मी की ओर से प्रकरण दर्ज कराया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर भूपालसागर थाना धिकारी गोपालनाथ के नेतृत्व में थाने से अलग-अलग टीमों का गठन कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही घटनास्थल की बीटीएस प्राप्त कर विश्लेषण किया गया.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: वसूली गैंग ने निजी बस पर किया हमला, ड्राइवर चोटिल
जांच के दौरान राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में आने वाले गिलूंड निवासी मुकेश पुत्र भैरूलाल नायक और सूरज पुत्र रामकिशन शर्मा संदिग्ध पाए गए. पुलिस ने इनके बारे में जानकारी जुटाई तो थाना रेलमगरा एवं थाना गंगापुर के प्रकरणों में गिरफ्तार होकर यह केंद्रीय कारागृह उदयपुर में जेल में होना पाया गया. इस पर भूपालसागर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन दोनों से लूटे गए रुपए एवं टेबलेट बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.