ETV Bharat / briefs

कोटा : बलराज हत्याकांड मामले में दो आरोपी उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार, दो अब भी फरार - कोटा में हत्या का मामला

बलराज हत्याकांड के 41 दिन बाद दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर बलराज सिंह जादौन और उसके पुत्र पर ताबड़तोड़ गोली चलाने का आरोप है. इस घटना में बलराज की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं.

accused arrested, Balraj murder case, Kota
बलराज हत्याकांड मामले में दो आरोपी उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:34 AM IST

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर इलाके में घर के बाहर ही पिता पुत्र पर गोलियों से ताबड़तोड़ वार किया गया था. जिसमें पिता बलराज सिंह जादौन की मौके पर ही मौत (died) हो गई, जबकि उनका बेटा दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल (injured) हुआ था. इस मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी. आखिर 40 दिन से भी ज्यादा समय के बाद पुलिस को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें- शराब माफिया के साथ SP के कनेक्शन के आरोप का मामला..पुलिस मुख्यालय की विजिलेंस शाखा को सौंपी जांच

इन दोनों आरोपियों में बंटी वर्धन और अंकित उर्फ बच्चा शामिल हैं. दोनों आरोपी उत्तराखंड के हल्द्वानी में छिपे हुए थे, जहां पर कोटा पुलिस ने दबिश देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसमें साइबर सेल (cyber cell) की टीम ने भी काफी अहम रोल अदा किया है. हालांकि, इस मामले के 'दोनों मुख्य आरोपी भानु गैंग के शार्प शूटर नंदू और उसका साथी हरीश मीणा अभी भी फरार है. पुलिस इन आरोपियों की पड़ताल में दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बंटी वर्धन और अंकित उर्फ बच्चा को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

कई राज्यों में तलाश के लिए भेजी गई थी टीम...

इस मामले में कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक का कहना है कि हत्याकांड के बाद गठित की गई पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. पुलिस टीमों ने आरोपियों का पीछा करते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और प्रदेश के भी कई जिलों में दबिश दी गई थी. इसके बाद आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वह उत्तर प्रदेश में हैं. हालांकि, जिस पर कोटा की साइबर सेल की टीम ने भी काम शुरू किया और आखिर में दो आरोपियों बंटी वर्धन और अंकित बच्चा को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी वर्धन के खिलाफ कोटा शहर सहित पूरे संभाग में 24 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास और हत्या के मुकदमे शामिल हैं. उसके अलावा दूसरे आरोपी अंकित बच्चा के खिलाफ भी 10 मुकदमे दर्ज हैं.

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर इलाके में घर के बाहर ही पिता पुत्र पर गोलियों से ताबड़तोड़ वार किया गया था. जिसमें पिता बलराज सिंह जादौन की मौके पर ही मौत (died) हो गई, जबकि उनका बेटा दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल (injured) हुआ था. इस मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी. आखिर 40 दिन से भी ज्यादा समय के बाद पुलिस को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें- शराब माफिया के साथ SP के कनेक्शन के आरोप का मामला..पुलिस मुख्यालय की विजिलेंस शाखा को सौंपी जांच

इन दोनों आरोपियों में बंटी वर्धन और अंकित उर्फ बच्चा शामिल हैं. दोनों आरोपी उत्तराखंड के हल्द्वानी में छिपे हुए थे, जहां पर कोटा पुलिस ने दबिश देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसमें साइबर सेल (cyber cell) की टीम ने भी काफी अहम रोल अदा किया है. हालांकि, इस मामले के 'दोनों मुख्य आरोपी भानु गैंग के शार्प शूटर नंदू और उसका साथी हरीश मीणा अभी भी फरार है. पुलिस इन आरोपियों की पड़ताल में दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बंटी वर्धन और अंकित उर्फ बच्चा को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

कई राज्यों में तलाश के लिए भेजी गई थी टीम...

इस मामले में कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक का कहना है कि हत्याकांड के बाद गठित की गई पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. पुलिस टीमों ने आरोपियों का पीछा करते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और प्रदेश के भी कई जिलों में दबिश दी गई थी. इसके बाद आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वह उत्तर प्रदेश में हैं. हालांकि, जिस पर कोटा की साइबर सेल की टीम ने भी काम शुरू किया और आखिर में दो आरोपियों बंटी वर्धन और अंकित बच्चा को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी वर्धन के खिलाफ कोटा शहर सहित पूरे संभाग में 24 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास और हत्या के मुकदमे शामिल हैं. उसके अलावा दूसरे आरोपी अंकित बच्चा के खिलाफ भी 10 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.