ETV Bharat / briefs

जयपुर: कालवाड़ में चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार - कालवाड़ पुलिस कार्रवाई

कालवाड़ पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

accused arrested, theft case, Kalwar news
कालवाड़ में चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:58 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में पुलिस ने चोरों को धर दबोचा है.

थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 27 मई को एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि कालवाड़ बस स्टैंड के एक नीजी होटल के पास उसका वर्कशॉप है, जिसमें कृषि यंत्रों को बनाने का काम करता हूं. परिवादी के पास 25 मई को दो अनजान व्यक्ति मेरे वर्कशॉप से 50 किलो का बाट एक बोक्स बोड़ी लोहे की रिंग चुराकर ले गए, जिस पर थाना पुलिस टीम ने मुखबिरी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें- 11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णत गलत, विपक्ष महामारी के समय नकारात्मक राजनीति ना करें: CM गहलोत

गठीत टीम फुटेज के आधार पर कालवाड़ क्षेत्र से दो शातिर बदमाशों को दबोचकर थाने ले आई. शातिर बदमाश चोरों में शंकर मीणा उम्र 27 छत्रपति नगर कालवाड़ संजय सिंह उम्र 27 साल गुर्जरों का मोहल्ला कस्बा कालवाड़ को गिरफ्तार किया है. वहीं इन चोरों से चोरी किया सामान भी बरामद किया गया है.

कालवाड़ (जयपुर). थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में पुलिस ने चोरों को धर दबोचा है.

थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 27 मई को एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि कालवाड़ बस स्टैंड के एक नीजी होटल के पास उसका वर्कशॉप है, जिसमें कृषि यंत्रों को बनाने का काम करता हूं. परिवादी के पास 25 मई को दो अनजान व्यक्ति मेरे वर्कशॉप से 50 किलो का बाट एक बोक्स बोड़ी लोहे की रिंग चुराकर ले गए, जिस पर थाना पुलिस टीम ने मुखबिरी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें- 11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णत गलत, विपक्ष महामारी के समय नकारात्मक राजनीति ना करें: CM गहलोत

गठीत टीम फुटेज के आधार पर कालवाड़ क्षेत्र से दो शातिर बदमाशों को दबोचकर थाने ले आई. शातिर बदमाश चोरों में शंकर मीणा उम्र 27 छत्रपति नगर कालवाड़ संजय सिंह उम्र 27 साल गुर्जरों का मोहल्ला कस्बा कालवाड़ को गिरफ्तार किया है. वहीं इन चोरों से चोरी किया सामान भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.