जयपुर. अपराधियों के सामने पुलिस को मजबूती देने वाली और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाली थ्री नॉट थ्री राइफल को आखिरकार राजस्थान पुलिस ने अलविदा कह दिया है. अत्याधुनिक तकनीक और हल्के हथियारों के सामने थ्री नॉट थ्री राइफल ने एक लंबे और कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार हार मान ली है.
राजस्थान पुलिस ने अपने हथियारों के बेड़े में से थ्री नॉट थ्री राइफल को रिटायर्ड कर दिया है. अब प्रदेश के सभी थानों में से थ्री नॉट थ्री राइफल को पुलिस मुख्यालय मंगवा लिया गया है. थ्री नॉट थ्री राइफल डेढ़ किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकती थी और दुश्मनों को धराशाई करने में राजस्थान पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण शस्त्र हुआ करती थी.
अब इसकी जगह राजस्थान पुलिस को हाईटेक हथियारों से लैस किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस के हथियारों के बेड़े में अब एसएलआर, इंसास, एके-47, 9mm पिस्टल सहित विभिन्न अत्याधुनिक हथियार शामिल किए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने पर पंप एक्शन गन भी पुलिस के लिए एक कारगर हथियार साबित हो रही है.