जयपुर. नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जयपुर में नाकाबंदी पॉइंट (blockade point) तोड़कर भाग रहे एक युवक को रोकने पर युवक ने पुलिसकर्मी पर ही बाइक चढ़ा दी. पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाने के बाद आरोपी युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों ने पीछा कर युवक को दबोच लिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श नगर बीस दुकान के पास मोती डूंगरी थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी पॉइंट पर 5 पुलिसकर्मी तैनात थे. पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक युवक तेजी से बाइक को लहराता हुआ बिना हेलमेट पहने नाकाबंदी पॉइंट की तरफ आता हुआ दिखाई दिया. नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञानसिंह ने जब युवक को रुकने का इशारा किया, तो युवक ने बाइक की गति को और तेज कर दिया, जिस पर नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात कांस्टेबल राम भरोसे और नवीन ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से आगे निकल गया.
यह भी पढ़ें- CBSE की तर्ज पर राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करे सरकार : भाजपा
इसके बाद तेजी से भागते हुए युवक ने कांस्टेबल बुधराम को टक्कर मारी और फिर हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह पर बाइक चढ़ा दी. इस दौरान युवक खुद भी नीचे गिर गया और फिर बाइक को मौके पर ही छोड़कर भागने लगा. इस पर पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक सलमान का पीछा कर उसे दबोच लिया. इस पूरे घटनाक्रम में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की बाइक सीज की और आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और महामारी अधिनियम (Epidemic Act) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.