जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना (violation of corona guidelines) पर ठेले पर फल फ्रूट बेचने वाले विक्रेताओं से समझाइश और चालान की कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम ग्रेटर टीम पर पथराव (stone pelting) करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नगर निगम ग्रेटर के जगतपुरा जोन की राजस्व अधिकारी गीता कारनानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वार्ड नंबर 110 कली के भट्टे जीएसआई ऑफिस के सामने ठेलों के संबंध में कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची. टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक, सुरक्षा स्टाफ, अधोहस्ताक्षर कर्ता और अन्य स्टाफ शामिल था.
यह भी पढ़ें- किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल गए आरोपी ने जमानत पर बाहर आते ही फिर किया दुष्कर्म
मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि ठेले पर फल फ्रूट बेचने वाले विक्रेता साफ-सफाई का ध्यान नहीं रख रहे हैं और न ही कोरोना गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं. ऐसे में टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया और कार्रवाई के साथ ही समझाइश भी की. इसी दौरान कुछ ठेले वाले आक्रोशित हो गए, जिन्होंने नगर निगम टीम पर पथराव करने के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक गणेश के काफी चोट आई. नगर निगम की टीम जैसे-तैसे बचाव कर वहां से निकली और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस ने फल विक्रेताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और राज्य कर्मियों से मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
पढ़ेंः चूरू: पंजाब अफीम की सप्लाई देने जाने जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की अफीम जब्त
ब्लैकमेल कर महिला ने मांगी 20 लाख रुपए
राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में बिजली बोर्ड में मीटर लगाने का काम करने वाले एक व्यक्ति को एक महिला की ओर से ब्लैकमेल (blackmail) करने और 20 लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लोकेश सैनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मीटर लगाने के कार्य के दौरान उसकी मुलाकात एक महिला से हुई. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों आपस में मिलने जुलने लगे. दोनों के बीच में काफी अच्छे संबंध हो गए और दोनों साथ में घूमने भी जाने लगे. गत दिनों पूर्व महिला ने लोकेश को मिलने के लिए बुलाया और साथ ही दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की डिमांड की. महिला की ओर से ब्लैकमेल किए जाने पर लोकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.