श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) हम सभी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण को अच्छा रखने के लिये प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए. जिला कलेक्टर ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस (Environment day) के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण (planted saplings) भी किया. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और निरोगी हो, इसके लिये पर्यावरण की रक्षा करना और इसे बचाकर रखना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन खराब होने से मानव जीवन खतरे में पड़ जाता है. कोरोना महामारी ने भी हमें पर्यावरण के महत्व को बताया है. कोविड-19 के रोगी किस प्रकार ऑक्सीजन के लिये तरसते थे. उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा वृक्ष होंगे, वातावरण में उतनी ज्यादा ऑक्सीजन रहेगी, जिससे नागरिक स्वस्थ रहेंगे.
यह भी पढ़ें-World Environment Day 2021: पारिस्थितिकी असंतुलन से हो रहा पर्यावरण में परिवर्तन
जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जन्मदिवस,अपने किसी अन्य आयोजन, अपने पूर्वजों की याद में, बेटी के जन्म पर एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा करना चाहिए. विधार्थियों को भी अपनी शिक्षण संस्थाओं में पौधा लगाने और उनकी सार संभाल का कार्य करना चाहिए.