ETV Bharat / briefs

यात्री की जेब से प्लेटफार्म पर गिरे रुपए, टिकट चेकिंग स्टाफ ने लौटाया

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:26 PM IST

स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री के रुपए लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.

jaipur news,  railway platform
यात्री की जेब से प्लेटफार्म पर गिरे रुपए

जयपुर. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री की जेब से रुपए प्लेटफार्म पर गिर गए. स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री के रुपए लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. यात्री अपने परिवार के साथ गांधीनगर रेलवे स्टेशन से खेड़ली जाने के लिए ट्रेन में बैठा था. इस दौरान सवारी गाड़ी में चढ़ते समय यात्री की पैंट की जेब से 6 हजार रुपए प्लेटफार्म पर गिर गए.

यह भी पढ़ें- उद्योग विभाग का नाम अब होगा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, CM ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

यात्री अरविंद सिंह सवारी गाड़ी संख्या 02923 अजमेर-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गांधीनगर रेलवे स्टेशन से बैठा था. जैसे ही यात्री ट्रेन में चढ़ने लगा तो उसकी जेब से रुपए प्लेटफार्म पर गिर गए थे. प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग स्टाफ हनुमान सहाय मीणा ने यात्री के रुपए उठाकर गाड़ी में बैठे यात्री को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया. रुपए लौटाने पर यात्री ने टीटीई का आभार जताया. यात्री ने कहा कि यह रुपए पूरे महीने की कमाई के थे. त्योहार पर यात्री अपने घर जा रहा था, अगर रुपए नहीं मिलते तो यात्री के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती. ऐसे में रुपए वापस मिलने पर यात्री के और परिवार के चेहरे पर खुशी नजर आई.

jaipur news,  railway platform
यात्री की जेब से प्लेटफार्म पर गिरे रुपए

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल रेल सेवा 1 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदह से 17:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02288 बीकानेर सियालदह दुरंतो स्पेशल रेल सेवा 5 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:15 बजे सियालदह पहुंचेगी.

जयपुर. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री की जेब से रुपए प्लेटफार्म पर गिर गए. स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री के रुपए लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. यात्री अपने परिवार के साथ गांधीनगर रेलवे स्टेशन से खेड़ली जाने के लिए ट्रेन में बैठा था. इस दौरान सवारी गाड़ी में चढ़ते समय यात्री की पैंट की जेब से 6 हजार रुपए प्लेटफार्म पर गिर गए.

यह भी पढ़ें- उद्योग विभाग का नाम अब होगा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, CM ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

यात्री अरविंद सिंह सवारी गाड़ी संख्या 02923 अजमेर-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गांधीनगर रेलवे स्टेशन से बैठा था. जैसे ही यात्री ट्रेन में चढ़ने लगा तो उसकी जेब से रुपए प्लेटफार्म पर गिर गए थे. प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग स्टाफ हनुमान सहाय मीणा ने यात्री के रुपए उठाकर गाड़ी में बैठे यात्री को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया. रुपए लौटाने पर यात्री ने टीटीई का आभार जताया. यात्री ने कहा कि यह रुपए पूरे महीने की कमाई के थे. त्योहार पर यात्री अपने घर जा रहा था, अगर रुपए नहीं मिलते तो यात्री के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती. ऐसे में रुपए वापस मिलने पर यात्री के और परिवार के चेहरे पर खुशी नजर आई.

jaipur news,  railway platform
यात्री की जेब से प्लेटफार्म पर गिरे रुपए

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल रेल सेवा 1 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदह से 17:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02288 बीकानेर सियालदह दुरंतो स्पेशल रेल सेवा 5 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:15 बजे सियालदह पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.