ETV Bharat / briefs

उदयपुर के झाड़ोल उपकारागृह में कैदी ने लगाई फांसी

हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने जेल में स्पेशल सेल के गेट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला उदयपुर जिले के झाड़ोल उप कारागार का है.

उदयपुर के झाड़ोल उपकारागृह में कैदी ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 3:09 PM IST

झाड़ोल(उदयपुर). जिले के झाड़ोल उप कारागार में हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली. बंदी ने तौलिए से फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली. सुसाइड करने वाला कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल लूर पिता दिता लूर निवासी बरबली बताया जा रहा है.

उदयपुर के झाड़ोल उपकारागृह में कैदी ने लगाई फांसी

कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल ओगणा थाना क्षेत्र के बरबली निवासी था. अप्रेल महीने में हत्या के एक मामले में चार अन्य कैदियों के साथ झाड़ोल उपकारागृह में विचाराधीन था. कल शाम यानी बुधवार को खाना खाने के बाद बैरक में गया और तौलिए को फाड़कर उसका फंदा बना दिया और स्पेशल सेल के गेट से बांधकर लटक गया.

वहीं अन्य कैदियों ने फांसी पर लटकता देख जेलर को सूचना दी. जिस पर जेल मुख्य आरक्षक ने झाड़ोल थाना पुलिस को सूचना दी. देर रात झाड़ोल थानाधिकारी, डिप्टी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. गुरूवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चौहान की उपस्थिति में मामले की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया. जांच के बाद ही कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता चलेगा.

झाड़ोल(उदयपुर). जिले के झाड़ोल उप कारागार में हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली. बंदी ने तौलिए से फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली. सुसाइड करने वाला कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल लूर पिता दिता लूर निवासी बरबली बताया जा रहा है.

उदयपुर के झाड़ोल उपकारागृह में कैदी ने लगाई फांसी

कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल ओगणा थाना क्षेत्र के बरबली निवासी था. अप्रेल महीने में हत्या के एक मामले में चार अन्य कैदियों के साथ झाड़ोल उपकारागृह में विचाराधीन था. कल शाम यानी बुधवार को खाना खाने के बाद बैरक में गया और तौलिए को फाड़कर उसका फंदा बना दिया और स्पेशल सेल के गेट से बांधकर लटक गया.

वहीं अन्य कैदियों ने फांसी पर लटकता देख जेलर को सूचना दी. जिस पर जेल मुख्य आरक्षक ने झाड़ोल थाना पुलिस को सूचना दी. देर रात झाड़ोल थानाधिकारी, डिप्टी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. गुरूवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चौहान की उपस्थिति में मामले की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया. जांच के बाद ही कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता चलेगा.

Intro:झाडोल उपकारागृह में
कैदी ने लगाई फाँसीBody:
उदयपुर जिले के झाड़ोल उपकारागृह में हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल लूर पिता दिता लूर निवासी बरबली ने तौलिए से फंदा लगा आत्महत्या कर दी।कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल ओगणा थाना क्षेत्र के बरबली निवासी है,और अप्रेल माह में हत्या के एक मामले में चार अन्य कैदियों के साथ झाड़ोल उपकारागृह में विचाराधीन है। कल शाम को खाना खाने के बाद बैरक में गया और तौलिए को फाड़कर उसका फन्दा बना दिया। और स्पेशल सेल के गेट से फन्दा बाँध कर लटक गया।अन्य कैदियों ने फाँसी पर लटकता देख जेलर को सूचना दी।जिस पर जेल मुख्य आरक्षक ने झाड़ोल थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर देर रात झाड़ोल थानाधिकारी,डिप्टी सहित एस डी एम मोके पर पहुचे। आज सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चौहान की उपस्थिति में मामले की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुचाया।जांच के बाद ही कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता चलेगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.