बांसवाड़ा: कीटनाशक पीने से बीमार हुए दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के चार बच्चों की तबीयत में 24 घंटे बाद भी सुधार नहीं हुआ. वे यहां महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं. इन बच्चों को सोमवार शाम को भर्ती कराया गया था.
बता दें कि गांव के 10 वर्षीय बालक ने खेल खेल में घर के 4 छोटे बच्चों को कीटनाशक पिला दिया था. उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर गए. वहां से उन्हें महात्मा गांधी जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया था. महात्मा गांधी अस्पताल में आए खजूरी निवासी बुजुर्ग रकम चंद ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे घर के छोटे 4 बच्चों को उल्टी होने लगी.
घर पर ही उपचार करने के बाद उन्हें पास के अस्पताल में लेकर गए. यहां पर डॉक्टर ने जांच करके बताया कि बच्चों ने कोई जहरीली चीज का सेवन कर लिया है. साथ ही सभी बच्चों को रैफर कर दिया. इस पर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर भी डॉक्टरों ने स्थिति चिंताजनक बताई. अभी भी 3 वर्षीय संजा पुत्री सोहन, 2 वर्षीय मनीषा पुत्री आदेश, 3 वर्षीय रानु पुत्री रामु और 5 वर्षीय माया पुत्री राजू की तबीयत में 24 घंटे बाद भी सुधार नहीं हुआ है.
चारों बच्चों का उपचार जारी: महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. खुशपाल जैन ने बताया कि चारों बच्चों का उपचार जारी है. डॉक्टरों की टीम पूरी तरह देखभाल कर रही है, लेकिन अभी तक अपेक्षित सुधार देखने को नहीं मिला.
पढ़ें: किशोरी ने खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत
डॉक्टर डॉक्टर खेल रहे थे बच्चे : खजूरी निवासी रकम चंद व साथ में आई महिलाओं ने बताया कि सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. परिवार का ही एक बच्चा स्कूल से आया तो इन बच्चों के साथ खेलने लगा. इसके बाद यह डॉक्टर डॉक्टर खेलने लगे. इस पर सबसे बड़ा बच्चा डॉक्टर बना था. साथ ही दूसरे बच्चों का उपचार कर रहा था. ऐसे में उसने पास में रखी एक बोतल उठाई और उसमें से पहले एक बच्चे को दवा पिलाई. इसके बाद दूसरे और फिर तीसरे को, आखिर में चौथे बच्चे को पिला दी. इसके बाद फिर से खेल में रम गए. जब तबियत बिगड़ी और डॉक्टर ने बताया, तब पता चला.