बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ कस्बे में पुलिस ने देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त 9 महिला, 1 दलाल सहित 20 लोगों को दबोचने में सफलता हासिल की है.
पूरे मामले को लेकर नीमराणा एडिश्नल एसपी तेजपाल सिंह ने जानकारी दी कि इलाके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वेश्यावृत्ति की सूचना मिल रही थी. जिस पर एसपी अनिल परिस देशमुख के आदेश पर एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में बहरोड़ में ये दबिश दी गई.
पुलिस कार्रवाई के दौरान डीएसपी रामजीलाल और बहरोड़ थानाप्रभारी सुगन सिंह के साथ स्पेशल टीम को साथ लेकर बहरोड़ के नांगलिया कंजर बस्ती में बोगस ग्राहक भेज कर पुष्टि के बाद दबिश दी. जिस पर एक दलाल, 9 महिलाओं सहित 20 लोगों को पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो बाइक और दो कार जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.