लोहावट (जोधपुर). पंचायत समिति सभागार में आज ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान बिजली, पानी और सड़क सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर आमजन ने लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपे. इस दौरान विधायक विश्नोई ने संबन्धित अधिकारियो को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.
विधायक विश्नोई ने गर्मी के मौसम को देखते क्षेत्र में समुचित पेयजल की व्यवस्था करने, खराब नलकूपो को जल्द दुरस्त करवाने के निर्देश दिए. वहीं पटवारियों की हड़ताल के मद्देनजर फसल खरीद में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याए न हो, इसको लेकर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा को लोहावट, बापिणी और देचू तहसीलो में दो-दो लिपिक तत्काल प्रभाव से लगाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- छात्र ने अध्यापक पर लगाया मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, SDM पहुंचे स्कूल
वहीं जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर विधायक विशनोई ने नाराजगी जताते हुए उपखंड अधिकारी को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान जनसुनवाई में लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार सहित बिजली, पानी सहित कई विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.