ETV Bharat / briefs

अजमेर: सांसद भागीरथ चौधरी ने एमपी कोटा से दिए 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - एमपी कोटा से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांसद मद से दिए हैं. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों से कुशल क्षेम पूछी.

MP Bhagirath Chaudhary, oxygen, mp quota, ajmer
सांसद भागीरथ चौधरी ने एमपी कोटा से दिए 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:30 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आमजन के जीवन रक्षक प्रयासों के तहत लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्थित सभी प्रमुख उपखंड स्तर पर संचालित राजकीय चिकित्सा संस्थानों में लगभग 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सांसद मद से करवाए हैं. इस क्रम में किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए.

इस दौरान सांसद चौधरी ने अस्पताल का सघन निरीक्षण कर वहां उपस्थित कोरोना पीड़ित परिवारजनों से भी कुशल क्षेम भी पूछी. अस्पताल परिसर में ही नगर परिषद मद से स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के स्थान को देखने के साथ-साथ अन्य सभी मेडिकल आवश्यकताओं एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी पीएमओ अशोक जैन से ली. अस्पताल प्रशासन एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने ऑक्सीजन प्लांट के लगने के बाद 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता के लिए प्लांट परिसर में ही नवीन 125 केवीए जनरेटर की महत्ती आवश्यकता जताई. जिसे सांसद चौधरी ने मौके पर ही जनरेटर को सांसद मद से स्वीकृत कराकर अविलंब लगाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मिनी अनलॉक: 1 जून से लॉकडाउन में मिल सकती है ये छूट..जानें

शुक्रवार को ही कार्य के लिए राशि 7.50 लाख की अनुशंसा कर कार्यकारी एजेंसी सीएमएचओ अजमेर एवं जिला कलेक्टर अजमेर को भिजवा दिया है. सांसद चौधरी ने कहा कि सेवा ही संगठन के भाव के साथ इस कठिन परिस्थितियों में मैं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्रवासियों के साथ निरंतर खड़ा हूं. हम सब मिलकर कोरोना की इस दूसरी जंग को भी अवश्य जीतेंगे. मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रदेश एवं भारत वर्ष और संपूर्ण विश्व शीघ्र ही कोरोना के इस संकट से मुक्त होकर पुनः प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी के साथ कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह जी राठौड़, उपसभापति मनोहर जी तारानी सहित भाजपाा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

अजमेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आमजन के जीवन रक्षक प्रयासों के तहत लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्थित सभी प्रमुख उपखंड स्तर पर संचालित राजकीय चिकित्सा संस्थानों में लगभग 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सांसद मद से करवाए हैं. इस क्रम में किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए.

इस दौरान सांसद चौधरी ने अस्पताल का सघन निरीक्षण कर वहां उपस्थित कोरोना पीड़ित परिवारजनों से भी कुशल क्षेम भी पूछी. अस्पताल परिसर में ही नगर परिषद मद से स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के स्थान को देखने के साथ-साथ अन्य सभी मेडिकल आवश्यकताओं एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी पीएमओ अशोक जैन से ली. अस्पताल प्रशासन एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने ऑक्सीजन प्लांट के लगने के बाद 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता के लिए प्लांट परिसर में ही नवीन 125 केवीए जनरेटर की महत्ती आवश्यकता जताई. जिसे सांसद चौधरी ने मौके पर ही जनरेटर को सांसद मद से स्वीकृत कराकर अविलंब लगाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मिनी अनलॉक: 1 जून से लॉकडाउन में मिल सकती है ये छूट..जानें

शुक्रवार को ही कार्य के लिए राशि 7.50 लाख की अनुशंसा कर कार्यकारी एजेंसी सीएमएचओ अजमेर एवं जिला कलेक्टर अजमेर को भिजवा दिया है. सांसद चौधरी ने कहा कि सेवा ही संगठन के भाव के साथ इस कठिन परिस्थितियों में मैं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्रवासियों के साथ निरंतर खड़ा हूं. हम सब मिलकर कोरोना की इस दूसरी जंग को भी अवश्य जीतेंगे. मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रदेश एवं भारत वर्ष और संपूर्ण विश्व शीघ्र ही कोरोना के इस संकट से मुक्त होकर पुनः प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी के साथ कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह जी राठौड़, उपसभापति मनोहर जी तारानी सहित भाजपाा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.