ETV Bharat / briefs

वैर में पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान : मंत्री भजन लाल जाटव

भरतपुर की वैर पंचायत समिति में राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने जनसुनवाई कार्यक्रम रखा. इस दौरान अपनी फरियाद लेकर आए लोगों ने मंत्री को अपनी समस्या से रूबरू करवाया. जिसपर मंत्री जाटव ने अधिकारियों को लोगों की समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए.

वैर में राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने की जनसुनवाई
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:56 PM IST

वैर (भरतपुर). भरतपुर जिले की पंचायत समिति वैर के सभागार में वैर विधायक और नागरिक सुरक्षा एवं रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जन सुनवाई की. इस दौरान आमजन की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

मंत्री जाटव ने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. जिसके समाधान के प्रयास शीघ्र किए जाएंगे. उन्होंने कहा की कर्मचारी हो या अधिकारी लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी. अधिकारियों को जागना होगा और आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना होगा.

मंत्री ने बीसीएमओ से सीएचसी वैर के हेडक्वार्टर पर चिकित्सकों के रहने, अस्पतालों में मरीजों की बेड सीट प्रतिदिन अलग-अलग रंग की बिछाने, पर्यावरण के लिये ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण करवाने सहित क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

वैर में राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने की जनसुनवाई

जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय अधिकारी विशम्भर दयाल शर्मा, वैर तहसीलदार रणजीत सिंह शेखावत, भुसावर सीओ महेंद्र शर्मा, भुसावर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद मीना, तहसीलदार सम्पतराम मीणा, वैर कोतवाल रामकेBharatpur, Bharatpur news, Rajasthan, Minister Bhajan Lal Jatav, Public Hearing Meeting in wair, राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, वैर में जनसुनवाई कार्यक्रम, भरतपुश मीणा, बीसीएम &एचओ डॉ. बी एल मीणा, वैर विकास अधिकारी रामफल शर्मा, प्रधान पंचायत समिति, वैर, सीमा गुर्जर सहित जिले के परिवहन, पर्यटन, खान विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा व स्वास्थ्य महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहें.

वैर (भरतपुर). भरतपुर जिले की पंचायत समिति वैर के सभागार में वैर विधायक और नागरिक सुरक्षा एवं रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जन सुनवाई की. इस दौरान आमजन की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

मंत्री जाटव ने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. जिसके समाधान के प्रयास शीघ्र किए जाएंगे. उन्होंने कहा की कर्मचारी हो या अधिकारी लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी. अधिकारियों को जागना होगा और आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना होगा.

मंत्री ने बीसीएमओ से सीएचसी वैर के हेडक्वार्टर पर चिकित्सकों के रहने, अस्पतालों में मरीजों की बेड सीट प्रतिदिन अलग-अलग रंग की बिछाने, पर्यावरण के लिये ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण करवाने सहित क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

वैर में राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने की जनसुनवाई

जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय अधिकारी विशम्भर दयाल शर्मा, वैर तहसीलदार रणजीत सिंह शेखावत, भुसावर सीओ महेंद्र शर्मा, भुसावर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद मीना, तहसीलदार सम्पतराम मीणा, वैर कोतवाल रामकेBharatpur, Bharatpur news, Rajasthan, Minister Bhajan Lal Jatav, Public Hearing Meeting in wair, राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, वैर में जनसुनवाई कार्यक्रम, भरतपुश मीणा, बीसीएम &एचओ डॉ. बी एल मीणा, वैर विकास अधिकारी रामफल शर्मा, प्रधान पंचायत समिति, वैर, सीमा गुर्जर सहित जिले के परिवहन, पर्यटन, खान विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा व स्वास्थ्य महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहें.

Intro:भरतपुर जिले की वैर पंचायत समिति में नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री ने लोगों के जाने दुःख दर्द l अधिकारियों को लोगों की समस्या के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश lBody:भरतपुर जिले की पंचायत समिति वैर के सभागार में वैर विधायक व नागरिक सुरक्षा एवं रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने जिला स्तरीय व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियो की मौजूदगी मे जन सुनवाई की । आमजन की समस्याओ को संबंधित अधिकारियो को समस्याओ के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये ।मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है जिसके समाधान के शीघ्र प्रयास किये जायेंगे l उन्होंने कहा की कर्मचारी हो या अधिकारी लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कारवाही की जाएगी l अधिकारियों को जागना होगा व आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना होगा l मंत्री ने बीसीएमओ से सीएचसी वैर के हेडक्वार्टर पर चिकित्सको के रहने ,अस्पतालों मे मरीजो की बेड सीट प्रतिदिन अलग अलग रंग की बिछाने,पर्यावरण के लिये ग्रामीण क्षेत्र मे पौधरोपण करवाने सहित क्षेत्र की समस्याओ के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपखंड स्तरीय अधिकारी विश्म्भरदयाल शर्मा वैर तहसीलदार रणजीत सिंह शैखावत ,भुसावर सीओ  महेंद्रशर्मा, भुसावर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद मीना, तहसीलदार सम्पतराम मीणा, वैर कोतबाल रामकेश मीणा, बी सी एम &एच ओ डा बी एल मीणा  वैर विकास अधिकारी रामफल शर्मा प्रधान पंचायत समिति वैर सीमा गुर्जर सहित जिले के परिवहन पर्यटन खान विभाग पीएचईडी चिकित्सा व स्वास्थय  महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.