जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गडीसर सरोवर पर पेड़ों पर बुलडोजर चलाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर के इस रवैय के विरोध में शहर के कई गणमान्य लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने पुलिस अधीक्षक किरण कंग को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में शहरवासियों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि आयुक्त ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पेड़ों पर बुलडोजर चलाया. वहीं युवाओं पर झूठे मामले कर फंसाने का काम भी किया है. शहरवासियों ने मांग की है कि समूचे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाए. वहीं निर्दोष युवाओं पर किए गए मामलों को निरस्त किया जाए.
ज्ञापन में इस अवसर पर पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी पूर्व सभापति अशोक तंवर नेता प्रतिपक्ष आनंद व्यास समाजसेवी नटवरलाल व्यास , मनोज पोलजी, विकास व्यास सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
क्या है पूरा मामला..जानिए
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नगर परिषद आयुक्त ने गडीसर सरोवर पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी थी. उधर, आयुक्त के पेड़ों को हटाने का विरोध करने वालों के खिलाफ कोतवाली में राजकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके चलते इस तानाशाही रवैये को लेकर सभी पर्यावरण प्रेमी एकजुट हैं.