जोधपुर. सूरज की तपिश से सूर्यनगरी जोधपुर तप रही है. तेज धूप ने जोधपुरवासियों का जीना मुहाल कर रखा है. गर्मी ऐसी है की ना दिन में आराम है और ना ही रात को सुकून मिल रहा है. दिन में जहां लू के चलते लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है तो रात में न्यूनतम तापमान घटने का नाम नहीं ले रहा है.
जोधपुर ही नहीं पूरा मारवाड़ भट्टी की तरह तप रहा है. जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में पारा नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. आलम यह है कि रात 8 बजे तक गर्म हवा के थपेड़े झेलने पड़ रहे है. मौसम विभाग की तापमाापी दो दिनों से जोधपुर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री बता रहा है. लेकिन, हकीकत में पारा 50 के आस पास रहता है. सोमवार दोपहर सवा दो बजे टेंपरेचर मीटर में 49.4 डिग्री बता रहा था. इस तापमान में दोपहर होते ही सड़कें सूनी हो जाती है. यहीं कारण है कि एमडीएम अस्पताल प्रबंधन ने हीट स्ट्रोक के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक पूरा वार्ड तैयार करवाया है. जिससे लू तापघात के मरीजों को पहुंचते ही उपचार मिल सकें.
आने वाले दिनों में और तेज होगी लू, 14 जून के बाद राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों 3 से 4 दिनों में तापमान बढ़ने से लू तेज होगी. इससे लोगों को बचने की सलाह दी गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 14 जून के बाद इसमें कमी होगी. 15 अगस्त 16 जून को हल्की बारिश हो सकती है.
न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि
बीते एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इससे रात को भी तेज गर्मी महसूस की जा रही है. यह 29 डिग्री से बढ़कर 32 डिग्री पार हो गया है.