भरतपुर. शहर के अटलबन्द पर स्थित एक दुकान में देर रात आग लग गई. घटनास्थल से निकल रहे कुछ लोगों ने आग लगते देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी, लेकिन सूचना देने के करीब 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. जब तक दुकान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुकी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक अटलबन्द चौराहे पर रामस्वरूप नाम के एक व्यक्ति की साइकिल रिपेयरिंग करने की दुकान है. दुकान के पीछे कुछ टायरों में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आग ने साइकिल सही करने वाली दुकान को भी अपनी आगोश में ले लिया.
पढ़ें : राजसमंद: जानें, कैसे गांवों की तस्वीर बदल रहा PM मोदी का Digital Village Project
घटनास्थल से निकल रहे लोगों ने जब दुकान में आग लगते देखी तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दमकल और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 45 मिनट का समय लग गया. जब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. हालांकि, काफी हद तक पुलिसकर्मियों ने भी आग काबू पाने की कोशिश की, लेकिन विकराल रूप ले चुकी आग किसी के काबू में नही आई. दमकल की गाड़ी के पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.