डूंगरपुर. जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के साबेला बाईपास पर आम की गीली लकड़ियों से भरा एक ट्रक को पकड़ा है. वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम को आम की गीली लकड़ियों की तस्करी की सुचना मिली थी, जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के साबेला बायपास पर नाकेबंदी कर दी.
इस दौरान मुखबीर के बताएं अनुसार एक ट्रक आते हुए दिखा जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई, तो ट्रक में आम की गीली लकड़िया भरी हुई थी. पुलिस पूछताछ ट्रक चालक सही जवाब नहीं दे सका. वहीं आम कज गीली लकड़ियां परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें- कोटा: ट्रैफिक पुलिस ने बिना गलती के युवक का काटा चालान, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. चालक ने लकड़ियों को पुनाली से भरकर गुजरात ले जाना बताया है. फिलहाल पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रक और चालक को कोतवाली थाने को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले में वन विभाग को सूचना दे दी गई है और अग्रिम कार्रवाई वन विभाग की ओर से की जाएगी.