ETV Bharat / briefs

झुंझुनू: नवलगढ़ के चिराना में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

नवलगढ़ के चिराना में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने आधा दर्जन विकास कार्यों के लोकार्पण किए. इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया.

Nawalgarh, Development works
नवलगढ़ के चिराना में विकास कार्यों का लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:41 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि चिराना कस्बे में 10 लाइट लगाई जाएंगी. जल्द ही गांव के युवाओं के लिए ओपन जिम लगाई जाएगी. चिराना से टोडपुरा होते हुए देवगांव-परसरामपुरा, टोंक छीलरी से गिरधरपुरा-शाहपुरा, झाझड़ से परसरामपुरा-धोलाखेड़ा सीमा और गोल्याना से नवलगढ़ तक नई सड़कों का निर्माण होगा. ये सभी प्रमुख सड़कें 2021 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी. विधायक डॉ. शर्मा चिराना कस्बे के लाल गट्टे पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने करीब आधा दर्जन विकास कार्यों के लोकार्पण किए. अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा ने की. सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी,1 की मौत...2 घायल

पीरामल फाउंडेशन के सौजन्य से स्थापित फिल्टर पानी प्लांट के बारे में विधायक डॉ. शर्मा ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने खुद कार्ड स्कैन करके पानी पिया. विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, पीरामल फाउंडेशन के विजेश चौधरी, नवलगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रतापसिंह शेखावत, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत, शिक्षाविद जोरावरसिंह थे. कार्यक्रम में विधायक डॉ. शर्मा ने राउमावि की छत की मरम्मत के लिए 6 लाख रुपए देने और अंग्रेजी माध्यम के लिए 2 कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की.

इससे पहले अतिथियों ने सीएचसी परिसर में इंटरलाॅक फर्श, स्ट्रीट लाइट, मांगीलाल धर्मशाला के सुलभ शौचालय और चारदीवारी तथा आरओ फिल्टर पानी प्लांट आदि का लोकार्पण किया. इस मौके पर उपसरपंच मो. इकबाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद विधायक डॉ. शर्मा ने बालक दक्षराज सिंह शेखावत की पहले जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं. संचालन हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी और संतोष कुमावत ने किया.

राजस्थानी गीत "नीमड़ी" का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा समेत अतिथियों ने सतवीर सुंडा निर्देशित राजस्थानी गीत नीमड़ी का विमोचन किया. इस दौरान गायक आमिर खान, इमरान खान, नायक राहुल धानिया, नायिका मधु जांगिड़, विक्रम शर्मा, मनीष बियाणियां समेत काफी लोग मौजूद रहे.

नवलगढ़ (झुंझुनू). विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि चिराना कस्बे में 10 लाइट लगाई जाएंगी. जल्द ही गांव के युवाओं के लिए ओपन जिम लगाई जाएगी. चिराना से टोडपुरा होते हुए देवगांव-परसरामपुरा, टोंक छीलरी से गिरधरपुरा-शाहपुरा, झाझड़ से परसरामपुरा-धोलाखेड़ा सीमा और गोल्याना से नवलगढ़ तक नई सड़कों का निर्माण होगा. ये सभी प्रमुख सड़कें 2021 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी. विधायक डॉ. शर्मा चिराना कस्बे के लाल गट्टे पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने करीब आधा दर्जन विकास कार्यों के लोकार्पण किए. अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा ने की. सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी,1 की मौत...2 घायल

पीरामल फाउंडेशन के सौजन्य से स्थापित फिल्टर पानी प्लांट के बारे में विधायक डॉ. शर्मा ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने खुद कार्ड स्कैन करके पानी पिया. विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, पीरामल फाउंडेशन के विजेश चौधरी, नवलगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रतापसिंह शेखावत, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत, शिक्षाविद जोरावरसिंह थे. कार्यक्रम में विधायक डॉ. शर्मा ने राउमावि की छत की मरम्मत के लिए 6 लाख रुपए देने और अंग्रेजी माध्यम के लिए 2 कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की.

इससे पहले अतिथियों ने सीएचसी परिसर में इंटरलाॅक फर्श, स्ट्रीट लाइट, मांगीलाल धर्मशाला के सुलभ शौचालय और चारदीवारी तथा आरओ फिल्टर पानी प्लांट आदि का लोकार्पण किया. इस मौके पर उपसरपंच मो. इकबाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद विधायक डॉ. शर्मा ने बालक दक्षराज सिंह शेखावत की पहले जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं. संचालन हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी और संतोष कुमावत ने किया.

राजस्थानी गीत "नीमड़ी" का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा समेत अतिथियों ने सतवीर सुंडा निर्देशित राजस्थानी गीत नीमड़ी का विमोचन किया. इस दौरान गायक आमिर खान, इमरान खान, नायक राहुल धानिया, नायिका मधु जांगिड़, विक्रम शर्मा, मनीष बियाणियां समेत काफी लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.